हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानें 'सिर कलम' वाली बात पर सदन में क्यों बरपा हंगामा, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष हुए आमने-सामने - Jairam Slams Kuldeep Pathania

Fight between Kuldeep Pathania and Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान स्पीकर कुलदीप पठानिया और विपक्षी दलों के बीच तल्खी देखने को मिली. वहीं, सदन के बाहर मीडिया में स्पीकर कुलदीप पठानिया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर छोड़े. पढ़िए पूरी खबर...

विधानसभा स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष में तनातनी
विधानसभा स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष में तनातनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 9:28 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 9:48 PM IST

विधानसभा स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष में तनातनी (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में स्पीकर कुलदीप पठानियां और विपक्षी नेताओं के बीच तनातनी देखने को मिली. दरअसल, मानसून सत्र के दौरान सदन में बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के ऑर्डर ऑफ प्वॉइंट को लेकर हंगामा देखने को मिला. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने आरोप लगाया कि पूर्व में स्पीकर ने बयान दिया था कि 6 विधायकों के सिर कलम कर दिए हैं और 3 के आरे के नीचे हैं, इस बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी विधायकों ने स्पीकर को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया.

वहीं, मीडिया से बातचीत में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी स्पीकर पर सवाल खड़े किए. दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी है. जिससे प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरम हो गई है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, “मुझे विपक्ष के नेता के कहने पर नहीं चलना है. बल्कि उन्हें नियमों, विनियमों, प्रक्रियाओं, परंपराओं, अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करना है. विपक्ष के नेता होने के नाते उनका कर्तव्य है, राज्य के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी बहुत अधिक है. जो व्यक्ति पांच साल तक मुख्यमंत्री रहा है, उसे सदन में हर बात को स्पष्ट करना होता है. उसे किसी को भी टोकने का कोई अधिकार नहीं है. सदन के अंदर का व्यवहार यह है कि जब भी मुख्यमंत्री या कोई सत्तारूढ़ सदस्य बोलने के लिए खड़ा होता है, तो वह (विपक्ष के नेता) बाधा डालना शुरू कर देते हैं, उन्हें ऐसा करने का क्या अधिकार है”.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि, “विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने बयान दिया था कि 6 के सिर कमल कर दिए हैं और 3 के आरे के नीचे है. ये शब्द आपने अपने उन क्लीग के लिए इस्तेमाल किए. जो विधायक आज भी हैं और उस समय भी थे. स्पीकर के इस भाषण का वीडियो भी है. ये पूरे देश में किसी भी विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों और पूर्व विधायकों के बारे में कभी भी इस प्रकार से टिप्पणी नहीं की. इसलिए आज सदन में स्पीकर के समाने इस बात को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रखा. जिस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैंने ऐसा विधानसभा के अंदर नहीं कहा. लेकिन बाहर में कुछ भी कह सकता हूं. इसके लिए स्पीकर को माफी मांगनी चाहिए”.

ये भी पढ़ें:स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर, कहा-जयराम इज मच-मच जूनियर टू मी, आई एम नॉट टू लर्न फ्रॉम जयराम, जानिए क्या है मामला ?

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष के 'सर कलम' करने वाले बयान पर सदन में हंगामा, 'अपने कलीग्स के बारे में ऐसा बयान शर्मनाक'

Last Updated : Aug 30, 2024, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details