बिहार

bihar

ETV Bharat / state

‘ग्लॉक पिस्टल’ की खासियत कर देगी दंग, ट्रिगर दबते ही फायर होती 36 गोलियां - Features of Glock Pistol

Glock Weapon: ग्लॉक पिस्टल के कई वेरिएंट पूरी दुनिया में फेमस हैं. ग्लॉक पिस्टल भारत में आम नागरिक के लिए बैन है. ग्लॉक पिस्टल से एक साथ 36 गोलियां फायर होती है. ऑस्ट्रिया की कंपनी ग्लॉक भारत, अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस सहित 70 से अधिक देशों में सेना, पुलिस और विशेष बलों के लिए ग्लॉक हथियार बनाती है.

ग्लॉक पिस्टल
ग्लॉक पिस्टल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 8:43 PM IST

गोपालगंज: कोई आम हथियार नहीं बल्कि बेहद विशेष और असरदार ‘ग्लॉक पिस्टल’ है जिसकी खासियत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह ग्लॉक पिस्टलभारत में आम नागरिक के लिए बैन है. इसके बावजूद सोमवार को गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर नागालैण्ड नंबर के बस से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से प्रतिबंधित ऑस्ट्रियन निर्मित चार विदेशी ग्लॉक पिस्टल के साथ आठ मैग्जीन बरामद किया गया.

एक क्लिक में 36 राउंड फायरिंग:ये ग्लॉक हथियार होता क्या हैं. इसकी चर्चा के साथ ही लोगों के मन में ऐसे कई सवाल हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. ग्लॉक पिस्टल में 6 से लेकर 36 राउंड तक मैगजीन का उपयोग हो सकता है. भारत में इस हथियार में 17 राउंड वाली मैगजीन का उपयोग किया जाता है. मैगजीन में एक साथ 17 गोलियां आती हैं. इसकी गोली 1230 फीट प्रति सेकेंड की गति से दुश्मन को लगती है. इसकी रेंज भी 50 मीटर ही है.

ग्लॉक पिस्टल (Etv Bharat)

भारत में आम नागरिक के लिए बैन: भारत में ग्लॉक पिस्टल का उपयोग आम तौर पर नहीं होता, ये प्रतिबंधित है. भारत में स्पेशल फोर्सेस, पैरा कमांडो, एनएसजी वगैरह को यह हथियार उपयोग के लिए दिया जाता है. अब तो कंपनी कई तरह के हथियार बनाने लगी है. समय के साथ इसमें बहुत से बदलाव भी आए. अब इसमें लेजर, स्कोप, फ्लैशलाइट जैसी कई चीजें लगाईं जाती हैं. भारत में इसका 9x19 mm पैराबेलम वैरिएंट का उपयोग होता है.

एक पिस्टल की कीमत आठ लाख: 1982 के दशक से लेकर आज तक ग्लॉक की पहचान और विश्वास कायम है. आज दुनियाभर के देशों में इसे बेझिझक इस्तेमाल किया जा रहा है. इसने पूरी दुनिया को दिखाया है कि क्यों यह सबकी पसंद बन चुका है. इसका आकर इतना छोटा होता है कि इसे अपने पर्स में भी भी रख सकते हैं. एक पिस्टल की कीमत आठ लाख रुपए है. यह खराब नहीं होता.

ग्लॉक पिस्टल (Etv Bharat)

भरोसेमंद है ग्लॉक पिस्टल: ग्लॉक पिस्टल की कुछ और खूबियों के बारे में बात करें तो यह बहुत ही भरोसेमंद हथियार है. इसमें 9mm की कोई भी गोलियां लग सकती है. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह गोली किस बंदूक के लिए बनाई गई है. गोली अगर 9mm की है, तो ग्लोक 17 उसे बड़े ही आराम से चला सकती है. इसकी गोलियां ढूंढने में बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. यह बहुत ही आसानी से मिल जाती है.

गोपालगंज में ग्लॉक पिस्टल बरामद (Etv Bharat)

ऑस्ट्रिया की कंपनी बनाती है ग्लॉक पिस्टल: ऑस्ट्रियन कंपनी ग्लॉक जेएस.एम.बी के द्वारा इस पिस्टल को तैयार किया जाता है और इसे बेहद भरोसेमंद हथियार माना जाता है. कंपनी वर्तमान में भारत, अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस सहित 70 से अधिक देशों में सेना, पुलिस और विशेष बलों के लिए ग्लॉक हथियार बनाती है. कंपनी आम नागरिकों को भी हथियार उपलब्ध कराती है, लेकिन इसके लिए लाइसेंस जरूरी होता है. ग्लॉक पिस्टल के कई वेरिएंट पूरी दुनिया में फेमस हैं.

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अपराधी गया जेल, पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था रिमांड पर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, राजस्थान फिरौती मामले में है मोस्टवांटेड - Lawrence Bishnoi

ABOUT THE AUTHOR

...view details