इंदौर में पिता के लिए दूसरी बेटी बनी बोझ, 20 दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका - पिता ने बेटी को झाड़ियों में फेंका
Indore Father Throws Child: इंदौर में एक कलयुगी पिता ने अपनी 20 दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका. पुलिस ने जांच कर बच्ची को सही सलामत मां को सौंपा और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया.
इंदौर।जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक परिवार की 20 दिन की बेटी अचानक गायब हो गई. बच्ची की गुमशुदगी के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और परिजनों से मिली जानकारी के बाद जांच की. पुलिस ने पाया कि आरोपी कोई बाहर वाला ही नहीं बल्कि घर का सदस्य है. सारे सबूतों को ट्रेस करने पर पता चला कि बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही झाड़ियों में फेंक दिया था. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है.
पिता ने 20 दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में रहने वाले रोहित यादव के घर 20 दिन पहले बेटी को जन्म हुआ था. रोहित यादव की पहले से एक बेटी है और दूसरी भी बेटी ही पैदा हुई. दूसरी बेटी पैदा होने पर परिजन और बाहर के लोग रोहित को ताने मारने लगे. जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा. इसी दौरान जब पत्नी और परिजन किसी काम से बाहर गए थे. तभी मौका पाकर रोहित ने बच्ची को एक बैग में डाला और बाहर लेकर निकल गया. रोहित घर से बहुत दूर एक नई बन रही जेल के पास झाड़ियों में फेंक आया.
सीसीटीवी फुटेज में झोला ले जाते दिखा पिता रोहित
इसके बाद आसपास क्षेत्र में ही घूमता रहा. जब परिजन और रोहित की पत्नी घर पर आए, तो उन्होंने देखा कि बच्ची घर से गायब है. उसने सबसे पहले पति रोहित को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी डायल हंड्रेड को दी. इसके बाद हीरानगर पुलिस और डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की. फुटेज में पिता रोहित एक बैग यानि की झोला ले जाते हुए दिखा. वहीं परिजनों ने भी बताया कि रोहित ने अपनी पत्नी का फोन नहीं उठाया. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर रोहित की तलाश की. कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया.
जहां पूछताछ के दौरान रोहित पुलिस को जानकारी नहीं दे रहा थी. वहीं पुलिस को उसने यह बताया कि वह तो कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने के लिए मांगलिया स्थित एक फैक्ट्री पर गया हुआ था. जब पुलिस ने जांच की तो रोहित बच्ची के जन्म के बाद से ही काम पर नहीं जा रहा था. इसके बाद जब पुलिस ने और पूछताछ की तो उसका कहना था कि क्षेत्र में काफी संख्या में कुत्ते हो गए हैं और वह छोटे बच्चों को उठाकर ले जाते हैं, लेकिन पुलिस को रोहित की इस बात पर भी शक हुआ. पुलिस ने इस दौरान सख्ती से पूछताछ की तो रोहित ने सच बताया और अपना जुर्म कबुला. रोहित के बताए पते पर पुलिस ने पहुंचकर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया और उसकी मां के सुपुर्द किया. आरोपी पिता रोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी पीएल शर्मा का कहना है कि 'आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.'