शिमला: राजधानी शिमला में एक लड़की ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म करने का प्रयास व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की ने मामले को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका सौतेला पिता शराब पीकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है. आरोपी कई बार गलत इरादे से इस तरह की हरकतें कर चुका है.
ऐसे में तंग आकर युवती ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "मेरे पिता की मौत के बाद कुछ साल पहले मेरी मां ने दूसरी शादी की. ऐसे में मैं अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहने लगी. सौतेला पिता मेरे साथ कुछ दिनों से छेड़छाड़ कर रहा है और उसकी हरकतें बढ़ती गईं. शराब के नशे में आरोपी मेरे शरीर के अंगों को छूकर जबरदस्ती करने की कोशिश करता है और विरोध करने पर वह मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतर जाता है और मुंह बंद रखने की धमकी देता है."