उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार और लोडर वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत - car collision in Sambhal

यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 8:49 PM IST

संभलः जिले के बनियाठेर थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और लोडर वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत में पिता और पुत्र की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

चंदौसी-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा.

जानकारी के अनुसार, कन्नौज के जुल्फकार (60) बुधवार को अपनी कार से संभल दवाई लेने आए थे. उनके साथ पत्नी राबिया तथा बेटे वाजिद एवं खुशनूर थे. यह सभी लोग दवाई लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी चंदौसी-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर शाम लगभग 5 बजे बिलारी की ओर से आ रही टाटा मैक्स गाड़ी से उनकी कार की भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरे. वहीं, सड़क हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार और टाटा मैक्स चालक प्रेमपाल सहित पांच लोगों को चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉक्टर हरवेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में महिला सहित पांच लोग आए थे, जिनमें एक मृत अवस्था में था. जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि जुल्फकार एवं उनके पुत्र वाजिद की मौत हो गई है. जबकि पत्नी एवं बेटे की हालत गंभीर है. पिता-पुत्र की मौत से परिवार सदमे में हैं. वहीं, पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटा, चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details