हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद हत्याकांड मामले में तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने, घर में घुसकर बरसाए पत्थर, बाइकों को लगाई आग - Fatehabad Balraj Alias Goli Murder - FATEHABAD BALRAJ ALIAS GOLI MURDER

Fatehabad Balraj Alias Goli Murder Case: फतेहाबाद में मचे तांडव के बीच हमलावरों ने मकान के आंगन में खड़े बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया. एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर भी वार किया था. उन पर घर से गहने व रुपए चोरी करने के भी आरोप लगाए गए. युवकों ने मातु राम कॉलोनी में एक कार तोड़ दी. वहीं एक अन्य मकान में घुसकर सारा सामान तहस नहस कर दिया था. वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

Fatehabad Balraj Alias Goli Murder Case
Fatehabad Balraj Alias Goli Murder Case (ईटीवी भारत फतेहाबाद)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 1:59 PM IST

घर में घुस कर तोड़ फोड़ (ETV BHARAT)

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में कुख्यात बदमाश उर्फ गोली की हत्या के बाद रविवार शाम को कुछ युवकों द्वारा मकानों में की गई तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा के घर की बताई जा रही है. वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि कैसे 15-20 युवक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. युवक चौबारे तक जाकर तोड़ फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. युवकों ने आंगन में खड़े बाइक-कार को आग के हवाले कर दिया.

चारों ओर पुलिस की तैनाती: वहीं, फतेहाबाद शहर के काठ मंडी निवासी बलराज उर्फ गोली हत्याकांड के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की अलग-अलग टीम कबीर बस्ती, वाल्मीकि चौक और मातु राम कॉलोनी में तैनात की गई है. यहां पर नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि शरारती तत्व यहां आकर दोबारा विवाद न कर दे.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, काठ मंडी निवासी बलराज पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी थी. वह अपनी पत्नी के साथ स्वामी नगर से प्लाट देखकर क्रेटा कार में वापस गांव लौट रहा था. उस दौरान उसके पेट पर गोली लग गई थी. हिसार में शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर सिरसा के बनसुधार निवासी संजय व फतेहाबाद के खेमाखाती चौक निवासी विकास पर केस दर्ज किया है. कल शाम को परिजनों ने लाल बत्ती पर शव रखकर जाम लगा दिया था. करीब 3 घंटे तक हिसार-सिरसा रोड पर जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि करीब 8-10 साल पहले गुलशन जग्गा पर हुए हमले का आरोप बलराज ऊर्फ गोली पर लगा था. वह बलराज के एंटी गुट का इलाका माना जाता है. हालांकि तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है

ये भी पढ़ें:Video - मर्डर पर जमकर बवाल...गुस्साई भीड़ घरों में घुसी...कार-बाइकें तक तोड़ डाली - Uproar over Murder in Fatehabad

ये भी पढ़ें:Video - शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था - LEOPARD IN PANIPAT

Last Updated : Jun 17, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details