सोनीपत/भिवानी/सिरसा:संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में सरगर्मी देखने को मिल रही है. सोनीपत में बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गयी है. वहीं किसानों के अलग अलग संगठनों ने 13 फरवरी के बदले 16 फरवरी को बंद बुला रहे हैं. उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायतों में से एक मलिक खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा बलजीत मलिक ने वीडियो जारी कर के कहा है कि किसानों का दिल्ली कूच हरियाणा के हित में नहीं है.
दिल्ली कूच हरियाणा के हित में नहीं: 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायतों में से एक मलिक खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा बलजीत मलिक ने कहा है कि हरियाणा के युवाओं के लिए यह अच्छी बात नहीं है. यह हरियाणा के किसानों के हित में नहीं है. वहीं सोनीपत के मुरथल ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन ने किसान संगठनों से अपील की है कि वे लोग सड़क जाम नहीं करें. सोनीपत से लगने वाली सड़कें जाम होने से आम जनता की परेशानी बढ़ जाती है. किसान आंदोलन के कारण सोनीपत पहले भी विकास की पटरी से उतर चुका है.
16 फरवरी को हड़ताल:अपनी विभिन्न मांगो को लेकर संघर्षरत्त किसान और मजदूरो ने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने 16 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर किसान और असंगठित मजदूरो से हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है. भिवानी में इस बारे में कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी और सभी वाहनों के ड्राईवर 16 फरवरी के कार्यक्रम को मिलकर सफल बनाएंगे तथा केन्द्र सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए बाध्य करेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैरराजनीतिक नाम से कुछ संगठन 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं, जिससे उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनसे कोई विरोध नहीं है, परन्तु भिवानी जिले के बहुमत किसान संगठनों का जुड़ाव संयुक्त किसान मोर्चा से है, जो 16 फरवरी को बंद करेगा.