बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में खेत में पटवन के दौरान करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि खेत में लगे मोटर में करंट प्रभावित रहने के कारण यह हादसा हुआ है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पश्चिमी वार्ड नंबर 15 की है. मृतक किसान की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले रामचंद्र सिंह के 42 वर्ष पुत्र मनोज कुमार सिंह के रूप में की गई. किसान की मौत के बाद उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.
कैसे हुआ हादसा: इस संबंध में मृतक के परिजन अजित कुमार सिंह ने बताया है कि मनोज कुमार सिंह अपनी खेत पर पानी पटवन के लिए गया था. इस दौरान मोटर का स्विच ऑन करते ही मनोज सिंह को करंट लग गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बिजली का तार ऊपर से ही टूटा हुआ था. जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस संबंध में आजाद सहनी ने बताया कि मनोज सिंह अपनी खेत में पटवन के लिए गया था पर उसे नहीं पता था कि बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ है.
तार टूटकर खेत में गिरा थाः बताया जाता है कि मकई की फसल को पानी देने गया था. उसे तार टूटने की जानकारी नहीं मिल पाई. इसी बीच वह जैसे ही मोटर चलाने गया कि बिजली के तार की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नावकोठी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नावकोठी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.