श्रीगंगानगर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, वाराणसी से नामांकन पत्र नहीं मिलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर श्याम रंगीला एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. श्याम रंगीला पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं की मिमिक्री को लेकर चर्चा में आए. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और तभी से सुर्खियों में छाए हुए हैं.
जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मौखमवाला के रहने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह चुनाव के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इससे मैदान में केवल एक ही पार्टी का प्रत्याशी होने से उनकी जीत हो जा रही है. वहीं, वाराणसी में ऐसा न हो इसलिए वे यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें -माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024