राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

11 केवी का तार टूटने से गांव में दौड़ा करंट, एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार - Youth died in Sirohi - YOUTH DIED IN SIROHI

Youth died due to electrocution सिरोही में 11 केवी का तार टूटने से गांव में करंट दौड़ गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया.

युवक की करंट लगने से मौत
युवक की करंट लगने से मौत (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 12:20 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में शनिवार शाम को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के चनार गांव में 11 केवी का तार टूट गई, जिससे गांव में करंट दौड़ गया. घटना में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. इस मामले में रविवार सुबह से ही ग्रामीण और परिजन विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर रहे हैं. विधुत विभाग के एक्सईएन नेमीचंद वर्मा ने कहा कि मौके पर 11 केवी का एक तार टूटा है. एईएन और अन्य विधुत विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है. मौके पर घटना के बारे में जांच करवाई जा रही है.

ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार में इकलौता व्यक्ति था, उसकी मौत के बाद परिजनों के लिए आय में परेशानी होगी. ऐसे में उन्हें मुआवजे दिया जाए. साथ ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें कि ग्रामीण विधुत विभाग के आकराभट्टा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर रही है.

पढ़ें.लाडनूं के सरकारी अस्पताल में वाटर कूलर से पानी भरने गई महिला की करंट लगने से मौत

यह था मामला :शनिवार शाम करीब 4 बजे चनार गांव में अचानक से 11 केवी की विधुत लाइट टूटा, जिससे गांव में लगी डीपी और विधुत लाइन में फॉल्ट हो गया. इसी दौरान गांव में चाय की दुकान चला रहे कालूराम (34) पुत्र देवाराम प्रजापत किसी काम को लेकर फ्रिज खोल रहा था. विधुत लाइन में फॉल्ट होने के चलते फ्रीज खोलते ही कालूराम को जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोग कालूराम को ट्रॉमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस और विधुत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. गांव के वजाराम देवासी ने आरोप लगाया कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. लम्बे समय से तार लटक रहे हैं और डीपी में भी आए दिन फॉल्ट होने की घटनाएं होती हैं, पर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा था. शनिवार को विभाग की लापरवाही की चलते इतनी बड़ी घटना हो गई.

पढ़ें.कुचामनसिटी में करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत

मृतक के पांच बच्चे :गांव के लोगों ने बताया कि मृतक के घर में वो अकेला कमाने वाला था. मृतक के छोटे भाई की कुछ वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मृतक के घर में मां, पत्नी के अलावा 12 वर्षीय पुत्र, 10, 8, 6 और 3 साल की पुत्री भी है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते 5 मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details