सवाई माधोपुर : शहर के 262वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन भी शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में आज सुबह "रन फॉर सवाई माधोपुर" मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ दशहरा मैदान से शुरू होकर सर्किट हाउस, आलनपुर और हम्मीर सर्किल से होते हुए वापस दशहरा मैदान में संपन्न हुई.
चिकित्सा शिविर का आयोजन : इसके साथ ही दशहरा मैदान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डॉ. मीणा ने चिकित्सक की भूमिका में दिखाई देते हुए मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया और उनका ब्लड प्रेशर चेक किया. इसके बाद उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
इसे भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में मनाया गया स्थापना दिवस समारोह, प्रशासन की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
फुटबॉल मैच का आयोजन : स्थापना दिवस के अवसर पर दशहरा मैदान में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इसी दिन, पुराने शहर स्थित भैरव दरवाजे से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. दोपहर को दशहरा मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा किया गया. इस मौके पर मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया. पर्यटन विभाग के निदेशक मधुसूदन सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें मैराथन दौड़, मेडिकल कैंप और महिला फुटबॉल मैच शामिल हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शाम को दशहरा मैदान पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायक रविंद्र उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे.