मुंबई: भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाले सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शो में शाहरुख खान के लिए अपना प्यार दिखाया. उन्होंने बीच शो में कहा, 'शाहरुख फॉर एवर'. उनके कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ कोल्डप्ले के गानों पर एंजॉय करते हुए नजर आ रही है. इसी बीच क्रिस ने अपने फैंस के बीच शाहरुख खान के लिए प्यार जताया जिससे वहां मौजूद भीड़ और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गई.
कॉन्सर्ट के बीच क्रिस ने शाहरुख किया याद
लाखों फैंस के बीच क्रिस मार्टिन ने परफॉर्मेंस के बीच में शाहरुख का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'शाहरुख फॉरएवर'. इससे वहां मौजूद दर्शक और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. उन्होंने जाहिर किया कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैंस हैं.
Exclusive: Coldplay in Mumbai Concert 'Day 2' - " shah rukh khan forever."#ShahRukhKhan #Coldplay pic.twitter.com/Gtg6qamBWl
— ℣ (@Vamp_Combatant) January 19, 2025
पहले भी जता चुके SRK के लिए प्यार
ये पहली बार नहीं है जब क्रिस ने शाहरुख खान के लिए प्यार जताया हो इससे पहले 2019 में एक ट्वीट करते हुए भी उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी. अब फिर से उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में किंग खान को ट्रिब्यूट दिया है.
Look at the stars…look how they shine for you….and everything you do! My brother Chris Martin you make me feel special….like your songs!! Love you and a big hug to your team. You are one in a billion my friend. India loves u, @coldplay !!! pic.twitter.com/6R6Dg8TeXe
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 20, 2025
शाहरुख ने दिया ये रिएक्शन
क्रिस का ये वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. शाहरुख ने ट्वीट किया, 'सितारों को देखो...देखो वे तुम्हारे लिए कैसे चमकते हैं..और तुम जो कुछ भी करते हो मेरे भाई क्रिस मार्टिन उससे तुम मुझे स्पेशल महसूस कराते हो. तुम्हारे गानों की तरह. मैं तुम्हें प्यार करता हूं, तुम लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में एक हो मेरे दोस्त. भारत तुमसे प्यार करता है'.
क्रिस मार्टिन ने भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर कहा कि वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होने कहा, 'हम यहां बहुत खुश हैं और भारत में यह हमारा पहला शो है. तो थैंक्यू इतना प्यार देने के लिए'. मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी को कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर का शानदार आगाज हुआ. कोल्डप्ले के अपकमिंग शो 21 जनवरी को मुंबई और 25-26 जनवरी को अहमदाबाद में होंगे.