ETV Bharat / entertainment

WATCH: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने शाहरुख पर लुटाया प्यार, 'किंग खान' बोले, 'आप बिलियन में एक.. - CHRIS MARTIN ON SHAH RUKH KHAN

कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख को ट्रिब्यू देकर लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद किंग खान का रिएक्शन भी आया.

Chris Martin
क्रिस मार्टिन ने SRK को किया ट्रिब्यूट (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 20, 2025, 5:16 PM IST

मुंबई: भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाले सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शो में शाहरुख खान के लिए अपना प्यार दिखाया. उन्होंने बीच शो में कहा, 'शाहरुख फॉर एवर'. उनके कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ कोल्डप्ले के गानों पर एंजॉय करते हुए नजर आ रही है. इसी बीच क्रिस ने अपने फैंस के बीच शाहरुख खान के लिए प्यार जताया जिससे वहां मौजूद भीड़ और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गई.

कॉन्सर्ट के बीच क्रिस ने शाहरुख किया याद

लाखों फैंस के बीच क्रिस मार्टिन ने परफॉर्मेंस के बीच में शाहरुख का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'शाहरुख फॉरएवर'. इससे वहां मौजूद दर्शक और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. उन्होंने जाहिर किया कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैंस हैं.

पहले भी जता चुके SRK के लिए प्यार

ये पहली बार नहीं है जब क्रिस ने शाहरुख खान के लिए प्यार जताया हो इससे पहले 2019 में एक ट्वीट करते हुए भी उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी. अब फिर से उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में किंग खान को ट्रिब्यूट दिया है.

शाहरुख ने दिया ये रिएक्शन

क्रिस का ये वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. शाहरुख ने ट्वीट किया, 'सितारों को देखो...देखो वे तुम्हारे लिए कैसे चमकते हैं..और तुम जो कुछ भी करते हो मेरे भाई क्रिस मार्टिन उससे तुम मुझे स्पेशल महसूस कराते हो. तुम्हारे गानों की तरह. मैं तुम्हें प्यार करता हूं, तुम लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में एक हो मेरे दोस्त. भारत तुमसे प्यार करता है'.

क्रिस मार्टिन ने भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर कहा कि वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होने कहा, 'हम यहां बहुत खुश हैं और भारत में यह हमारा पहला शो है. तो थैंक्यू इतना प्यार देने के लिए'. मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी को कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर का शानदार आगाज हुआ. कोल्डप्ले के अपकमिंग शो 21 जनवरी को मुंबई और 25-26 जनवरी को अहमदाबाद में होंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाले सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शो में शाहरुख खान के लिए अपना प्यार दिखाया. उन्होंने बीच शो में कहा, 'शाहरुख फॉर एवर'. उनके कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लाखों की संख्या में फैंस की भीड़ कोल्डप्ले के गानों पर एंजॉय करते हुए नजर आ रही है. इसी बीच क्रिस ने अपने फैंस के बीच शाहरुख खान के लिए प्यार जताया जिससे वहां मौजूद भीड़ और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गई.

कॉन्सर्ट के बीच क्रिस ने शाहरुख किया याद

लाखों फैंस के बीच क्रिस मार्टिन ने परफॉर्मेंस के बीच में शाहरुख का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'शाहरुख फॉरएवर'. इससे वहां मौजूद दर्शक और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. उन्होंने जाहिर किया कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैंस हैं.

पहले भी जता चुके SRK के लिए प्यार

ये पहली बार नहीं है जब क्रिस ने शाहरुख खान के लिए प्यार जताया हो इससे पहले 2019 में एक ट्वीट करते हुए भी उन्होंने शाहरुख की तारीफ की थी. अब फिर से उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में किंग खान को ट्रिब्यूट दिया है.

शाहरुख ने दिया ये रिएक्शन

क्रिस का ये वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. शाहरुख ने ट्वीट किया, 'सितारों को देखो...देखो वे तुम्हारे लिए कैसे चमकते हैं..और तुम जो कुछ भी करते हो मेरे भाई क्रिस मार्टिन उससे तुम मुझे स्पेशल महसूस कराते हो. तुम्हारे गानों की तरह. मैं तुम्हें प्यार करता हूं, तुम लाखों, करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में एक हो मेरे दोस्त. भारत तुमसे प्यार करता है'.

क्रिस मार्टिन ने भारत में अपने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर कहा कि वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होने कहा, 'हम यहां बहुत खुश हैं और भारत में यह हमारा पहला शो है. तो थैंक्यू इतना प्यार देने के लिए'. मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी को कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर का शानदार आगाज हुआ. कोल्डप्ले के अपकमिंग शो 21 जनवरी को मुंबई और 25-26 जनवरी को अहमदाबाद में होंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.