ETV Bharat / technology

Auto Expo 2025: भारत में लॉन्च हुई नई BMW R 1300 GS Adventure, जानें कीमत और फीचर्स - BMW R 1300 GS ADVENTURE LAUNCHED

BMW Motorrad ने अपनी BMW R 1300 GS Adventure मोटरसाइकिल को Auto Expo 2025 में लॉन्च कर दिया है.

2025 BMW R 1300 GS Adventure
2025 BMW R 1300 GS Adventure (फोटो - BMW Motorrad)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 20, 2025, 5:21 PM IST

हैदराबाद: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी BMW R 1300 GS Adventure मोटरसाइकिल को Auto Expo 2025 में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 22.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इस बाइक को BMW R 1300 GS के ऊपर स्थित किया जाएगा.

BMW R 1300 GS Adventure का डिजाइन
इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को इसके स्टैंडर्ड भाई-बहनों से अलग करने वाली बात इसका उद्देश्यपूर्ण डिज़ाइन है. इस बाइक को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, जिसमें 30-लीटर का फ्यूल टैंक बेहतरीन तरीके से स्थापित किया गया है.

इसमें मिलने वाले चौकोर किनारे, इसमें एक अलग स्टाइलिंग देते हैं. इसकी हेडलाइट के नीचे चोंच, ईंधन टैंक पर और टेल सेक्शन को चौकोर डिजाइन दिया गया है. यह R 1300 GS की तुलना में सड़क पर बहुत ज़्यादा प्रेजेंस दिखाती है.

BMW R 1300 GS Adventure का इंजन
R 1300 GS Adventure में 1,300cc, बॉक्सर ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 145bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. पावर डिलीवरी को नियंत्रित करने और ट्रैक्शन कंट्रोल इंटरवेंशन लेवल को एडजस्ट करने के लिए मोटरसाइकिल में चार राइड मोड - इको, रेन, रोड और एंड्यूरो दिए गए हैं.

BMW Motorrad ने R 1300 GS में स्टैंडर्ड उपकरण के तौर पर कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में आपको AUX लाइट्स के साथ ऑल-LED, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार आधारित अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर कोलिजन वार्निंग मिलती है.

BMW R 1300 GS Adventure के हार्डवेयर
बाइक के हार्डवेयर की बात करें तो नई R 1300 GS एडवेंचर में शीट मेटल मेन फ्रेम और एल्युमीनियम लैटिस ट्यूब रियर फ्रेम लगाया गया है. इसमें BMW के टेलीलेवर और पैरालेवर EVO सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. सस्पेंशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट किया जा सकता है और डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट या DSA स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

कंपनी ने नई BMW R 1300 GS एडवेंचर को कुल चार वेरिएंट - बेसिक, ट्रिपल ब्लैक, GS ट्रॉफी, ऑप्शन 719 कराकोरम में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल Ducati Multistrada V4 Rally से मुकाबला करती है.

हैदराबाद: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने अपनी BMW R 1300 GS Adventure मोटरसाइकिल को Auto Expo 2025 में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 22.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इस बाइक को BMW R 1300 GS के ऊपर स्थित किया जाएगा.

BMW R 1300 GS Adventure का डिजाइन
इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को इसके स्टैंडर्ड भाई-बहनों से अलग करने वाली बात इसका उद्देश्यपूर्ण डिज़ाइन है. इस बाइक को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, जिसमें 30-लीटर का फ्यूल टैंक बेहतरीन तरीके से स्थापित किया गया है.

इसमें मिलने वाले चौकोर किनारे, इसमें एक अलग स्टाइलिंग देते हैं. इसकी हेडलाइट के नीचे चोंच, ईंधन टैंक पर और टेल सेक्शन को चौकोर डिजाइन दिया गया है. यह R 1300 GS की तुलना में सड़क पर बहुत ज़्यादा प्रेजेंस दिखाती है.

BMW R 1300 GS Adventure का इंजन
R 1300 GS Adventure में 1,300cc, बॉक्सर ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 145bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. पावर डिलीवरी को नियंत्रित करने और ट्रैक्शन कंट्रोल इंटरवेंशन लेवल को एडजस्ट करने के लिए मोटरसाइकिल में चार राइड मोड - इको, रेन, रोड और एंड्यूरो दिए गए हैं.

BMW Motorrad ने R 1300 GS में स्टैंडर्ड उपकरण के तौर पर कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में आपको AUX लाइट्स के साथ ऑल-LED, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार आधारित अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर कोलिजन वार्निंग मिलती है.

BMW R 1300 GS Adventure के हार्डवेयर
बाइक के हार्डवेयर की बात करें तो नई R 1300 GS एडवेंचर में शीट मेटल मेन फ्रेम और एल्युमीनियम लैटिस ट्यूब रियर फ्रेम लगाया गया है. इसमें BMW के टेलीलेवर और पैरालेवर EVO सस्पेंशन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. सस्पेंशन को इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट किया जा सकता है और डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट या DSA स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

कंपनी ने नई BMW R 1300 GS एडवेंचर को कुल चार वेरिएंट - बेसिक, ट्रिपल ब्लैक, GS ट्रॉफी, ऑप्शन 719 कराकोरम में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल Ducati Multistrada V4 Rally से मुकाबला करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.