नई दिल्ली/नोएडा:नामी ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी बनकर होटल की फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने युवक और युवती सहित 32 लोगों को हिरासत में लिया है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना पर थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह लोग टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के नाम से जगह-जगह अपना ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी करते थे. इन ठगों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि ये लोग रिफंड पॉलिसी एवं मेंबरशिप के नाम पर ठगी करते थे, अपने पैकेज में बतायी गई शर्ताे के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते थे, जब पीड़ित ग्राहक इनके कस्टमर केयर पर फोन करते थे, तो यह लोग उन्हे बहकाते थे. कोई संतोषजनक जवाब नही देते थे. पीड़ित ग्राहकों के ज्यादा कॉल करने पर यह लोग उनके मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते थे. यह लोग ग्राहकों को अपने लुभावने वादों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे थे.