जयपुर.75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के SMS स्टेडियम में होगा. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ध्वजारोहण करेंगे. इससे पहले CM भजनलाल शर्मा ने अपने आवास में ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने अस्थाई मुख्यमंत्री निवास OTS पर झंडा फहराया. इसके बाद मुख्यमंत्री बड़ी चौपड़ पहुंचे और सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण किया.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 75वें गणतंत्र दिवस की आप सभी देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
उन्होंने आवाह्न किया कि आइए, आज के महान उपलक्ष्य पर हम सभी मां भारती की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में सीएम भजनलाल ने लिखा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाने के साथ संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देश की गौरवशाली संस्कृति को बनाए रखने के लिए समावेशी और राष्ट्रीय हितेषी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस स्टेडियम जाकर राज्य स्तरीय समारोह में भी भाग लेंगे. इससे पहले वे सुबह 9:15 बजे अमर जवान ज्योति पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर 9:20 पर राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे.