अलवर.जिले के राजगढ़ कस्बे में आबकारी विभाग और राजगढ़ पुलिस ने मंगलवार को पूर्व प्रधान के घर छापा मारकर संयुक्त कार्रवाई कर 1 लाख 57 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की है. टीम ने पूर्व प्रधान के पुत्र राजू मीणा को भी गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस कार्रवाई में टीम को जांच के दौरान सांभर के सींग भी मिले, जिस पर टीम ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभर के सींग बरामद किए.
1 लाख 57 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद :आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी बृजमोहन ने बताया कि बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. लक्ष्मणगढ़, अलवर पूर्व और राजगढ़ पुलिस ने भी इस कार्रवाई में साथ दिया. उन्होंने बताया कि प्रधान कॉलोनी निवासी राजू पुत्र रघुवर दयाल मीणा के मकान से 66 पेटियों से 3134 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है. अवैध देशी शराब की कीमत करीब 1 लाख 57 हजार रुपए आंकी गई है. प्रहराधिकारी बृजमोहन ने बताया कि शराब के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे. टेस्ट के रिजल्ट आने पर ही असली या नकली शराब का पता लगेगा.