राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान के घर से देसी शराब व सांभर के सींग बरामद, पुलिस ने बेटे को दबोचा - Big Action - BIG ACTION

अलवर के राजगढ़ में आबकारी विभाग और पुलिस ने करीब डेढ़ लाख की 66 पेटी शराब जब्त की है. साथ ही वन विभाग की टीम ने सांगर के दो सींग बरामद किए हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

EXCISE DEPARTMENT ACTION IN RAJGARH
देसी शराब व सांभर के सींग बरामद (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 7:08 AM IST

देसी शराब व सांभर के सींग बरामद (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर.जिले के राजगढ़ कस्बे में आबकारी विभाग और राजगढ़ पुलिस ने मंगलवार को पूर्व प्रधान के घर छापा मारकर संयुक्त कार्रवाई कर 1 लाख 57 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की है. टीम ने पूर्व प्रधान के पुत्र राजू मीणा को भी गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस कार्रवाई में टीम को जांच के दौरान सांभर के सींग भी मिले, जिस पर टीम ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभर के सींग बरामद किए.

1 लाख 57 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद :आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी बृजमोहन ने बताया कि बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. लक्ष्मणगढ़, अलवर पूर्व और राजगढ़ पुलिस ने भी इस कार्रवाई में साथ दिया. उन्होंने बताया कि प्रधान कॉलोनी निवासी राजू पुत्र रघुवर दयाल मीणा के मकान से 66 पेटियों से 3134 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई है. अवैध देशी शराब की कीमत करीब 1 लाख 57 हजार रुपए आंकी गई है. प्रहराधिकारी बृजमोहन ने बताया कि शराब के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे. टेस्ट के रिजल्ट आने पर ही असली या नकली शराब का पता लगेगा.

इसे भी पढ़ें-खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की बड़ी कार्रवाई: मुहाना मंडी में मिलावटी 12 हजार लीटर सरसों का तेल सीज - 12000 Liters mustard oil seized

वहीं सदर नाके के वनपाल जगदीश मीणा ने बताया कि प्रधान कॉलोनी में सांभर के दो सींग मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचकर सांभर के सींग बरामद किए गए है. मौके से सींग को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details