ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में उग्रवादियों का पुलिस चौकी पर हमला, बंदूक व गोला-बारूद छीना - MILITANTS ATTACK POLICE CHECKPOST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर हथियार व गोला-बारूद लूट लिया.

Militants attack police post in Balochistan
बलूचिस्तान में उग्रवादियों का पुलिस चौकी पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो-IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सशस्त्र उग्रवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला किया. इतना ही नहीं इन उग्रवादियों ने घटनास्थल से भागने से पहले पास के एक सीमेंट कारखाने की मशीनों और उपकरणों को आग के हवाले कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गुरुवार को मस्तुंग शहर में घटी. हमला किए जाने की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस समय पुलिस चौकी पर सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी बदल रही थी, उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया.

इस दौरान सशस्त्र उग्रवादियों ने बंदूक के अलावा गोला-बारूद, वायरलेस सेट और बाइक छीन ली और सीमेंट कारखाने की मशीनों में आग लगा दी. हालांकि अन्य सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही उग्रवादी वहां से फरार हो गए. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही संदिग्ध रूप से प्रतिबंधित उग्रवादी समूह के सदस्य सशस्त्र उग्रवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर इलाके में स्थित खुजदार में इसी तरह का हमला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर उग्रवादियों ने भागने से पहले एक बैंक को लूट लिया और एक पुलिस थाने में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान ने भारत को बताया प्रमुख क्षेत्रीय और आर्थिक शक्ति, रिश्ते मजबूत करने को तैयार

कराची : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में सशस्त्र उग्रवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस चौकी पर हमला किया. इतना ही नहीं इन उग्रवादियों ने घटनास्थल से भागने से पहले पास के एक सीमेंट कारखाने की मशीनों और उपकरणों को आग के हवाले कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गुरुवार को मस्तुंग शहर में घटी. हमला किए जाने की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस समय पुलिस चौकी पर सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी बदल रही थी, उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया.

इस दौरान सशस्त्र उग्रवादियों ने बंदूक के अलावा गोला-बारूद, वायरलेस सेट और बाइक छीन ली और सीमेंट कारखाने की मशीनों में आग लगा दी. हालांकि अन्य सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही उग्रवादी वहां से फरार हो गए. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही संदिग्ध रूप से प्रतिबंधित उग्रवादी समूह के सदस्य सशस्त्र उग्रवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर इलाके में स्थित खुजदार में इसी तरह का हमला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर उग्रवादियों ने भागने से पहले एक बैंक को लूट लिया और एक पुलिस थाने में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान ने भारत को बताया प्रमुख क्षेत्रीय और आर्थिक शक्ति, रिश्ते मजबूत करने को तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.