हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर बोले जयराम ठाकुर, "विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की हुई जीत"

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंनें कहा महाराष्ट्र में सुशासन और सशक्त नेतृत्व की जीत हुई है.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला: महाराष्ट्र में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. भाजपा की जीत को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित महाराष्ट्र के मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने इसे विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की जीत करार दिया है.

जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों पर ये प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों राज्यों की जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. जबकि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए महायुति को सत्ता की चाबी सौंपी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने पर मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं भाजपा और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से भाजपा ने महाराष्ट्र के समग्र विकास एवं जनता की आकांक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभाई है और अब फिर से सत्ता में आकर अपने विकासरथ को आगे बढ़ाएगी".

जयराम ठाकुर ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि डबल इंजन वाली सरकार इसी रफ्तार के साथ महाराष्ट्र को उन्नति के पथ पर शीर्ष तक पहुंचाने का काम करेगी. जिस प्रकार से जनता ने सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि जनता अब कांग्रेस पार्टी की जात-पात, क्षेत्रवाद और खटाखट झूठी गारंटियों पर विश्वास न कर केवल विकास के साथ आगे बढ़ना चाहती है".

जयराम ठाकुर ने कहा, "हरियाणा की तरह महाराष्ट्र की जनता ने भी कांग्रेस की झूठी गारंटियों को न मानते हुए केवल डबल इंजन की सरकार को ही प्राथमिकता दी है, ताकि विकास निरंतर होता रहे. महाराष्ट्र प्रचार के दौरान ही जनता के जोश और समर्थन से तय हो गया था कि जनता केंद्र सरकार के साथ चलना चाह रही है. मुझे भी पार्टी ने कुछ स्थानों पर प्रचार के लिए भेजा और हमने कांग्रेस की झूठी गारंटियों से हिमाचल प्रदेश की आज जो हालत हुई है, उसके बारे अपनी बात रखी".

जयराम ठाकुर ने कहा, "आज कांग्रेस महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी रह गई है. कांग्रेस नेता हार पर मंथन के बजाय झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आना चाहती है, लेकिन राजस्थान, छतीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा में जिस प्रकार इनकी गारंटियों की हवा निकल गई. उसी प्रकार आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी कांग्रेस खात्मे की कगार पर आ खड़ी हुई है".

उन्होंने कहा, "हिमाचल मॉडल की बात करने वाले इनके राष्ट्रीय नेताओं को अब समझ लेना चाहिए कि जब आप चुनाव से पूर्व किए वायदे पूरे नहीं करेंगे और ऐसी झूठी गारंटियां ही देते रहेंगे तो कांग्रेस पार्टी का इससे भी बुरा हाल आने वाले दिनों में होने वाला है. देश की जनता केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी हुई गारंटी पर भरोसा करती है और उनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ना चाहती है. महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई देता हूं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details