हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज रामोजी राव को आदरांजलि, ईटीवी कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित - tribute to Ramoji Rao

ईटीवी भारत शिमला कार्यालय में गुरुवार को मीडिया और मनोरंजन जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रामोजी राव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. शिमला कार्यालय में रामोजी राव के चित्र के समक्ष ईटीवी भारत टीम के सदस्य नतमस्तक हुए और श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए. ब्यूरो प्रमुख ने सहयोगियों के साथ श्री रामोजी राव की वसीयत को साझा किया. श्री रामोजी राव से जुड़ी यादों को साझा करते हुए ब्यूरो प्रमुख ने कहा कि पत्रकारिता जगत में ऐसा कोई मीडिया कर्मी नहीं होगा, जो रामोजी राव के विजन से प्रभावित न हो. रामोजी राव ने पत्रकारिता व मनोरंजन संसार में अनेक स्तरों पर सृजनात्मक पहल की.

TRIBUTE TO RAMOJI RAO
मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज रामोजी राव को आदरांजलि (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 6:49 PM IST

मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज रामोजी राव को आदरांजलि (ETV Bharat)

शिमला: ईटीवी भारत शिमला कार्यालय में गुरुवार को मीडिया और मनोरंजन जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रामोजी राव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर मीडिया व फिल्म संसार में श्री रामोजी राव के योगदान को स्मरण किया गया. आयोजन में शिमला ब्यूरो कार्यालय के सहयोगी व पत्रकारिता से जुड़े अन्य युवा साथी शामिल हुए. विश्व भर में अपनी अलग शान के लिए विख्यात 1900 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी के जरिए फिल्म संसार को नए आयाम देने वाले रामोजी राव बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे. उनका 8 जून को देहांत हो गया था.

शिमला कार्यालय में रामोजी राव के चित्र के समक्ष ईटीवी भारत टीम के सदस्य नतमस्तक हुए और श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए. ब्यूरो प्रमुख ने सहयोगियों के साथ श्री रामोजी राव की वसीयत को साझा किया. श्री रामोजी राव से जुड़ी यादों को साझा करते हुए ब्यूरो प्रमुख ने कहा कि पत्रकारिता जगत में ऐसा कोई मीडिया कर्मी नहीं होगा, जो रामोजी राव के विजन से प्रभावित न हो. रामोजी राव ने पत्रकारिता व मनोरंजन संसार में अनेक स्तरों पर सृजनात्मक पहल की. साधारण कृषक परिवार में जन्म लेने वाले रामोजी राव किसानों की पीड़ा को गहराई से समझते थे. कृषि से जुड़े लोगों के लिए चैनल उनके धरती पुत्रों के प्रति लगाव का परिचायक है.

श्री रामोजी राव को शिमला ब्यूरो कार्यालय में दी गई आदरांजलि (ईटीवी भारत)

पत्रकारिता में क्षेत्रीय आकांक्षा को प्राथमिकता देने वाले रामोजी राव द्वारा स्थापित संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई है. ये एक सुखद आश्चर्य है कि रामोजी समूह की विभिन्न कंपनियों में पचास हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इस तरह से ये एक विशाल परिवार है. हैदराबादा में ईटीवी भारत इस पुरातन महादेश का एक लघु रूप है. यहां एक छत के तले देश के सभी राज्यों के मीडिया कर्मी मिलजुलकर रामोजी राव के सपने को साकार करने के लिए काम करते हैं.

ईटीवी भारत शिमला ब्यूरो कार्यालय के सहयोगियों और आयोजन में मेहमान के रूप में शामिल युवा पत्रकारों ने भी रामोजी राव के व्यक्तित्व को सभी मीडिया कर्मियों के लिए प्रेरक बताया. प्रेस क्लब शिमला की तरफ से पाकशाला में काम करने वाले सदस्यों ने विशेष रूप से रामोजी राव की स्मृति में हलवा तैयार किया. इस अवसर पर सभी के लिए प्रेम पूर्वक शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें: विशाखापत्तनम में रामोजी राव की 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

ये भी पढ़ें: 'किसान पुत्र' रामोजी राव : किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा पूरा जीवन

ये भी पढ़ें: रामोजी राव: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में क्रांति लाने वाले मीडिया टाइकून

Last Updated : Jun 20, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details