शिमला: ईटीवी भारत शिमला कार्यालय में गुरुवार को मीडिया और मनोरंजन जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रामोजी राव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर मीडिया व फिल्म संसार में श्री रामोजी राव के योगदान को स्मरण किया गया. आयोजन में शिमला ब्यूरो कार्यालय के सहयोगी व पत्रकारिता से जुड़े अन्य युवा साथी शामिल हुए. विश्व भर में अपनी अलग शान के लिए विख्यात 1900 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी के जरिए फिल्म संसार को नए आयाम देने वाले रामोजी राव बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे. उनका 8 जून को देहांत हो गया था.
शिमला कार्यालय में रामोजी राव के चित्र के समक्ष ईटीवी भारत टीम के सदस्य नतमस्तक हुए और श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए. ब्यूरो प्रमुख ने सहयोगियों के साथ श्री रामोजी राव की वसीयत को साझा किया. श्री रामोजी राव से जुड़ी यादों को साझा करते हुए ब्यूरो प्रमुख ने कहा कि पत्रकारिता जगत में ऐसा कोई मीडिया कर्मी नहीं होगा, जो रामोजी राव के विजन से प्रभावित न हो. रामोजी राव ने पत्रकारिता व मनोरंजन संसार में अनेक स्तरों पर सृजनात्मक पहल की. साधारण कृषक परिवार में जन्म लेने वाले रामोजी राव किसानों की पीड़ा को गहराई से समझते थे. कृषि से जुड़े लोगों के लिए चैनल उनके धरती पुत्रों के प्रति लगाव का परिचायक है.
पत्रकारिता में क्षेत्रीय आकांक्षा को प्राथमिकता देने वाले रामोजी राव द्वारा स्थापित संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई है. ये एक सुखद आश्चर्य है कि रामोजी समूह की विभिन्न कंपनियों में पचास हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इस तरह से ये एक विशाल परिवार है. हैदराबादा में ईटीवी भारत इस पुरातन महादेश का एक लघु रूप है. यहां एक छत के तले देश के सभी राज्यों के मीडिया कर्मी मिलजुलकर रामोजी राव के सपने को साकार करने के लिए काम करते हैं.