राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से सरकारी विद्यालयों में बढ़ा नामांकन, विद्यार्थियों को मिल रहे 3000 से 5400 रुपए - Transport Voucher Yojana - TRANSPORT VOUCHER YOJANA

डीडवाना कुचामन जिले सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को सालाना 3000 से 5400 रुपए दिए जा रहे हैं.

Transport Voucher Yojana
राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 4:58 PM IST

कुचामनसिटी:बहुत सारे ऐसे विधार्थी होते हैं जिन्हें स्कूल से अपने घर आने-जाने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ती है. उनके पास कोई संसाधन या साइकिल नहीं होते, जिसके कारण उन्होंने बहुत लंबी-लंबी दूरी पैदल पूरी करनी होती है. इस समस्या को देखते हुए सरकार ने राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की शुरुआत की है. इसमें छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए परिवहन शुल्क यानी कि बस का किराया उपलब्ध कराया जा रहा है. राजस्थान के राजकीय स्कूलों की छात्राओं के लिए शुरू की गई राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना ना सिर्फ विधार्थियों के लिए बल्कि विद्यालयों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है.

सरकार की इस योजना से सरकारी स्कूलों में बढ़ा नामांकन (ETV Bharat Kuchaman City)

नए शिक्षण सत्र में स्कूल शिक्षा परिषद ने ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की है. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए प्रतिदिन उपस्थिति के आधार पर ट्रांसपोर्ट वाउचर सुविधा से लाभान्वित किया जाएगा. घर से स्कूल की दूरी ज्यादा है, तो छात्र-छात्राओं को पैदल जाने की जरूरत नहीं है. उनको स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से ट्रांसपोर्ट वाउचर दिए जाएंगे. डीडवाना कुचामन जिले के खारिया गांव की उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूरणा राम गुर्जर ने बताया कि योजना की राशि पात्र छात्राओं के बैंक खाते में जमा की जाएगी. उन्होंने बताया की ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से ना सिर्फ छात्राओं को फायदा मिला है, बल्कि सरकारी विद्यालयों में इस योजना के चलते नामांकन भी बढ़ा है.

पढ़ें:राजस्थान सरकार ने डीबीटी वाउचर योजना में संशोधन को दी मंजूरी, इन छात्रों को मिलेगा लाभ

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र: छात्राओं को शिक्षा में नामांकन दर, ठहराव दर बढ़ाने, जेंडर गैप कम करने एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पात्र बालिकाओं को निशुल्क ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराना है. कुचामन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. दूसरी और राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से लाभान्वित होने वाले बालक-बालिकाएं भी मानते हैं कि योजना के जरिए उन्हें परिवहन की सुविधा मिली है, जिससे उन्हें अब पैदल स्कूल नहीं आना पड़ता और वे समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:अंबेडकर DBT वाउचर योजना को मंजूरी...आरक्षित वर्गों के कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए मिलेंगे वाउचर

ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना से जुड़े विधार्थियों को 3000 रुपए से 5400 रुपए अधिकतम एक वर्ष के लिए, उनके खाते के जरिए दिए जाएंगे. ये उनकी स्कूल में उपस्थिति के आधार पर तय होंगे. घर से पैदल चलकर स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना शुरू की गई है. इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details