जयपुर : चौमूं के मंडा रीको एरिया में ऑयल केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई. बड़ी संख्या में दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन सोमवार अल सुबह फिर से इसी फैक्ट्री में आग धधकने लगी. अग्निकांड की जानकारी मिलने के साथ ही चौमूं से तीनों दमकल मौके के लिए रवाना की गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ ने बताया कि बॉयलर के गर्म होने के कारण फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है.
शुरुआती तौर पर सामने आया है कि रुक-रुक कर हो रहे केमिकल रिसाव के कारण फैक्ट्री में बार-बार आग लग रही है. केमिकल होने से कल लगातार फैक्ट्री में ब्लास्ट हो रहे थे. इस अग्निकांड के कारण रीको एरिया में आसपास की फैक्ट्री को भी नुकसान होने की संभावना है. रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढे़ं. निजी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, शॉपिंग पर गए थे दंपती
इस काम में चौमूं, कालाडेरा, मंडा, जयपुर, रींगस और रेनवाल की दर्जन भर दमकलें देर रात से जुटी हुईं हैं. सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. ग़ौरतलब है कि रविवार को अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में कर्मचारी नहीं थे. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की भी आशंका है.