ETV Bharat / state

जयपुर में रात भर से सुलग रही है फैक्ट्री, रुक-रुक कर उठ रही चिंगारियां - FIRE IN FACTORY

जयपुर की एक तेल केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई. फैक्ट्री से रुक-रुककर चिंगारी उठ रही है.

ETV Bharat Jaipur
ऑयल केमिकल फैक्ट्री में आग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 1:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST

जयपुर : चौमूं के मंडा रीको एरिया में ऑयल केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई. बड़ी संख्या में दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन सोमवार अल सुबह फिर से इसी फैक्ट्री में आग धधकने लगी. अग्निकांड की जानकारी मिलने के साथ ही चौमूं से तीनों दमकल मौके के लिए रवाना की गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ ने बताया कि बॉयलर के गर्म होने के कारण फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है.

शुरुआती तौर पर सामने आया है कि रुक-रुक कर हो रहे केमिकल रिसाव के कारण फैक्ट्री में बार-बार आग लग रही है. केमिकल होने से कल लगातार फैक्ट्री में ब्लास्ट हो रहे थे. इस अग्निकांड के कारण रीको एरिया में आसपास की फैक्ट्री को भी नुकसान होने की संभावना है. रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है.

सुलग रही है फैक्ट्री (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढे़ं. निजी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, शॉपिंग पर गए थे दंपती

इस काम में चौमूं, कालाडेरा, मंडा, जयपुर, रींगस और रेनवाल की दर्जन भर दमकलें देर रात से जुटी हुईं हैं. सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. ग़ौरतलब है कि रविवार को अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में कर्मचारी नहीं थे. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की भी आशंका है.

जयपुर : चौमूं के मंडा रीको एरिया में ऑयल केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई. बड़ी संख्या में दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन सोमवार अल सुबह फिर से इसी फैक्ट्री में आग धधकने लगी. अग्निकांड की जानकारी मिलने के साथ ही चौमूं से तीनों दमकल मौके के लिए रवाना की गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ ने बताया कि बॉयलर के गर्म होने के कारण फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है.

शुरुआती तौर पर सामने आया है कि रुक-रुक कर हो रहे केमिकल रिसाव के कारण फैक्ट्री में बार-बार आग लग रही है. केमिकल होने से कल लगातार फैक्ट्री में ब्लास्ट हो रहे थे. इस अग्निकांड के कारण रीको एरिया में आसपास की फैक्ट्री को भी नुकसान होने की संभावना है. रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है.

सुलग रही है फैक्ट्री (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढे़ं. निजी सोसायटी के एक फ्लैट में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, शॉपिंग पर गए थे दंपती

इस काम में चौमूं, कालाडेरा, मंडा, जयपुर, रींगस और रेनवाल की दर्जन भर दमकलें देर रात से जुटी हुईं हैं. सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. ग़ौरतलब है कि रविवार को अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में कर्मचारी नहीं थे. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की भी आशंका है.

Last Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.