ETV Bharat / state

कोहरे के कारण पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत - ROAD ACCIDENT

नागौर के मुंडवा में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

नागौर में सड़क दुर्घटना
नागौर में सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 12:27 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST

नागौर : जिले के मारवाड़ मूंडवा में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज नागौर के अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे 58 पर सुबह करीब 8:40 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है.

मुंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला ने बताया कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में कुचेरा निवासी सुरेश पुत्र पापालाल सांखला व रमजान पुत्र फतेह मोहम्मद की मौत हो गई. दोनों शव मुंडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, 4 गंभीर घायल राकेश, हुक्माराम, कमल, श्रवणराम को नागौर रेफर किया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है, जिनके पहुंचने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें. भीषण हादसा : बारात में शामिल गाड़ी का फटा टायर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत

ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार : जानकारी के अनुसार मुंडवा के बड़माता मंदिर के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर हुई. पिकअप गाड़ी सब्जी लेकर नागौर आ रही थी और वहीं ट्रक कुचेरा की तरफ जा रहा था. पिकअप गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद में कुचेरा और मुंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही 108 एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. हादसे में पिकअप का ड्राइवर बुरी तरीके से अंदर फंस गया था. क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद में ड्राइवर के शव को पिकअप से बाहर निकाला गया है.

नागौर : जिले के मारवाड़ मूंडवा में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज नागौर के अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे 58 पर सुबह करीब 8:40 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है.

मुंडवा थानाधिकारी सुमन बुंदेला ने बताया कि पिकअप और ट्रक की टक्कर में कुचेरा निवासी सुरेश पुत्र पापालाल सांखला व रमजान पुत्र फतेह मोहम्मद की मौत हो गई. दोनों शव मुंडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, 4 गंभीर घायल राकेश, हुक्माराम, कमल, श्रवणराम को नागौर रेफर किया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है, जिनके पहुंचने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें. भीषण हादसा : बारात में शामिल गाड़ी का फटा टायर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत

ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार : जानकारी के अनुसार मुंडवा के बड़माता मंदिर के पास ट्रक और पिकअप में टक्कर हुई. पिकअप गाड़ी सब्जी लेकर नागौर आ रही थी और वहीं ट्रक कुचेरा की तरफ जा रहा था. पिकअप गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद में कुचेरा और मुंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही 108 एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. हादसे में पिकअप का ड्राइवर बुरी तरीके से अंदर फंस गया था. क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद में ड्राइवर के शव को पिकअप से बाहर निकाला गया है.

Last Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.