बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में मालगाड़ी ट्रेन का इंजन फेल, रक्सौल-सीतामढ़ी रूट पर 2 घंटे परिचालन रहा बंद - Engine failure in Motihari

Train Engine Fails In Motihari: मोतिहारी में मालगाड़ी ट्रेन का इंजल फेल हो गया. इस कारण रक्सौल-सीतामढ़ी रुट पर ट्रेन परिचालन करीब 2 घंटे तक प्रभावित रहा. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:45 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी मेंट्रेन का इंजन फेल हो गया, इससे अन्य ट्रेन के परिचालन पर प्रभाव पड़ा. रेलवे के मुताबिक रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खण्ड पर पूर्वी चंपारण जिला स्थित जयमूर्तिनगर फ्लैग के पास एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इस रेल रुट पर लगभग दो घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. वहीं जयमूर्त्तिनगर फ्लैग से सटे रेलवे गुमटी पर ही ट्रेन का इंजन फेल होने से बनकटवा प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया

मोतिहारी में ट्रेन का इंजन फेल: बताया जाता है कि रक्सौल से सीतामढ़ी की तरफ जा रही थी, लेकिन जयमूर्त्तिनगर फ्लैग के पास इंजन में खराबी आ गई. मालगाड़ी जयमूर्तिनगर फ्लैग के पश्चिमी गुमटी पर खड़ी थी. ड्राइवर बार-बार ट्रेन का इंजन चालू करने का प्रयास करता रहा, लेकिन थोड़ी दूर चलकर ट्रेन रुक जाती थी, फिर दो घंटे बाद रेलवे के टेक्नीशियन से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंजन की खराबी दूर हुई और इंजन चालू किया जा सका. उसके बाद मालगाड़ी सीतामढ़ी के लिए रवाना की गई.

दो घंटे तक परिचालन बाधित:रक्सौल-सीतामढ़ी रेल रुट पर दो घंटे तक परिचालन बाधित रहने से पटना जानेवाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई. घोड़ासहन स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार ने बताया कि जयमूर्त्तिनगर फ्लैग के पास मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई. जिस कारण घोडासहन और छौड़ादानो स्टेशन के बीच दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. वहीं पटना इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

"जयमूर्त्तिनगर फ्लैग के पास मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई. जिस कारण घोडासहन और छौड़ादानो स्टेशन के बीच दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा।वहीं पटना इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ."- रामप्रवेश कुमार, घोड़ासहन स्टेशन अधीक्षक

ये भी पढ़ें

Buxar News: 3 घंटे तक प्रभावित रहा दिल्ली-हावड़ा रेल खण्ड का डाउन लाइन, बक्सर स्टेशन पर परेशान रहे रेलयात्री

बक्सर स्टेशन पर यात्रियों के लिए शोभा की वस्तु बनी स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट, 'सिर्फ अधिकारी ही करते हैं उपयोग'

Last Updated : Mar 31, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details