बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां नौतन प्रखंड के महुआहा बूथ पर पैक्स चुनाव में मतदान कर सड़क किनारे बैठे वोटरों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत और आधा दर्जन वोटरों के घायल होने की सूचना है. सभी वोटर बगीचे के किनारे बैठे थे, तभी जगदीशपुर से मच्छरगावां जा रही कार ने सभी को रौंदकर घायल कर दिया.
एक की मौत 3 की हालत गंभीर: घायलों में एक शख्स की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. बता दें कि इस दुर्घटना में बरदाहा पंचायत वार्ड दो निवासी 60 वर्षीय गोविंद राम की मौत हो गई है. जबकि बन्हौरा बाजार निवासी 22 वर्षीय विवेक यादव, 28 वर्षीय सुगान्ती देवी और 40 वर्षीय सविता देवी की हालत गंभीर है.
कार चालक हुआ फरार: घटना के बाद चालक कार छोड़ फरार हो गया है. बता दें कि नौतन प्रखंड में पैक्स का चुनाव चल रहा था, उसी दौरान ये हादसा हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में वरदाहा मनियारी गांव के रामचंद्र साह की पत्नी, घूटन महतो की बहू सुगांनती देवी, वीरू यादव और उनकी बहन और अन्य लोग घायल हो गए हैं.
ग्रामीणों ने कार को किया क्षतिग्रस्त: वहीं इस घटना में पैक्स प्रत्याशी विजय साह की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद मतदान केंद्र के आसपास घंटों अफरा-तफरी मची रही. उधर टक्कर मारने वाली कार को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले की जांच कर रही है. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लोगों को शांत कर दिया गया है. गाड़ी की पहचान कर ली गई है.
"ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कार क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना स्थल पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे कंट्रोल किया गया है. दोषी को पकड़कर जल्द उस पर कार्रवाई की जाएगी."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन
ये भी पढ़ें-