गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार 4 जनवरी से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री गोपालगंज आएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी इस यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशानिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके तहत शहर में कई जगहों पर ड्राप गेट बनाये गये हैं.
सीएम के कार्यक्रम: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को जिले के सिधवलिया प्रखंड में आईटीआई का उद्घाटन करेंगे. करसघाट पंचायत में तालाब का निरीक्षण कर जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से मीरगंज जाएंगे, जहां मीरगंज सबेया बायपास का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद जिला समाहरणालय सभागार में आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद पटना लौट जाएंगे.
तीन घंटे तक रहेंगे मुख्यमंत्रीः दोपहर 12:35 मुख्यमंत्री का आगमन नगर परिषद मीरगंज के सलेमपट्टी वार्ड नंबर 10 होगा. 12:40 पर प्रस्तावित मीरगंज बाइपास एवं मीरगंज से विजयपुर प्रखंड के पगरा तक संपूर्ण सड़क का चौड़ीकरण के लिए भारत पेट्रोल पंप के वार्ड नंबर 9 नगर परिषद मीरगंज प्रारंभिक बिंदु पर शिलान्यास करेंगे. 2:30 से समाहरणाय सभा कक्ष में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. 3:45 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
डीएम-एसपी ने की ब्रीफिंगः संबंधित तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. सुरक्षा और अन्य व्यवस्था की संबंध में पदाधिकारियों को बताया गया. ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिया गया. साथ ही निर्धारित यातायात व्यवस्था पर बिंदुवार ब्रीफिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री के कारकेट का रिहर्सल भी कराया गया.
"मुख्यमंत्री का आगमन 4 जनवरी को निर्धारित है. सिधवलिया आईटीआई का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिले में कुल 72 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. जिसका लागत 138 करोड़ रुपये है. साथ ही एक गांव का भ्रमण करेंगे. जिले की 2 प्रमुख समस्याओं का आकलन करेंगे, फिर समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है."- प्रशांत कुमार सीएच, जिलाधिकारी
ट्रैफिक रूट में बदलावः सिवान से आने वालों वाहनों को जिगना ढाला पर जबकि गोपालगंज की तरफ से जाने वाले वाहनों को मीरगंज साहू जैन स्कूल के पास रोक दिया जाएगा. एनएच 27 पर जाने वाले थावे बायपास पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. गोरखपुर से आने वाले वाहनों को कोहवा, जबकि चैनपट्टी के पास कट से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा. बंजारी मोड़, साधु चौक, जादोपुर ऑफिसर्स कॉलोनी हजियापुर अरार मोड़ से नगर में आने वाले वाहनों पर रोक रहेगा.
कई रूट रहेंगे बंदः जिला प्रशासन ने हरखुआ चीनी मिल चौराव नहर स्टेशन रोड, कौशल्या चौक, यादव मोड़, अम्बेडकर चौक, जंगलिया मोड़ पोस्ट ऑफिस चौक मिंज स्टेडियम, मौनिया चौक, इस्लामिया रोड़ थाना चौक व ब्लॉक मोड़ के रास्ते काफिले के दौरान बंद रहेंगे. काफिले के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद यातायात शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री के पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर जाने के दौरान पोस्टऑफिस चौक से बंजारी तक सभी कट रास्ते बंद रहेंगे. आगमन के समय संबंधित रास्ते पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?