अल्मोड़ा:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ऊर्जा निगम और नगर पालिका के बीच घमासान चल रहा है. ऊर्जा निगम ने बिजली बिल का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका को नोटिस भेजा है. वहीं, नगर पालिका ने ऊर्जा निगम पर पालिका की देनदारी बताते हुए उससे समायोजन करने को कहा है. इसी को लेकर दोनों विभाग आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं ऊर्जा निगम ने पालिका की स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काट दिए हैं. जिससे नगर की सड़कों और गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कही ये बात:अल्मोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने कहा कि ऊर्जा निगम ने करीब चार करोड़ की देयता के लिए लिखा था, इसके एवज में उन्हें बताया गया था कि जो ऊर्जा निगम ने पालिका कि 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की देयता देनी है. उसमें इसका समायोजन कर लें, लेकिन ऊर्जा निगम की ओर से उसका समायोजन नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना जानकारी दिए पालिका की बिजली काट दी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी निकायों और ऊर्जा निगम की देयता के संबंध में शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. उसका अभी कोई निर्णय नहीं मिला है. इससे पहले ही ऊर्जा निगम ने नगर की स्ट्रीट लाइट काट दी है. साथ ही कहा कि यदि ऊर्जा निगम पालिका की देयता को नहीं देता है तो पालिका इसके लिए विभाग पर कार्रवाई करेगा.