श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई बीजी रेल लाइन परियोजना तहत पैकेज में 6 में श्रीनगर (जीआईटीआई ग्राउंड) से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन यार्ड) तक मुख्य सुरंग (सुरंग संख्या-11) की 9.05 किलोमीटर खुदाई का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे पोर्टल वन और एडिट पांच के बीच मुख्य सुरंग का अंतिम ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
मुख्य सुरंग और सहायक संरचनाएं पैकेज 6 के अंतर्गत मुख्य सुरंग (MT) और आपातकालीन एस्केप सुरंग (ET) के निर्माण के साथ-साथ तेजी लाने के लिए दो अतिरिक्त एडिट सुरंगों का भी निर्माण किया गया है. एडिट पांच श्रीकोट गंगा घाटी के पास और एडिट 6 सुईट गांव में स्थित है.
खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग कार्य जारी: सुरंग की खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है. अब तक मुख्य सुरंग में 58.31% (5.29 किमी) और एस्केप सुरंग में 40% (3.6 किमी) लाइनिंग कार्य पूरा हो चुका है.
बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 126 किलोमीटर लंबी है, जो ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन से भारत के उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में कर्णप्रयाग तक चलेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चारधाम यात्रा पर जाने में लोगों का आसानी होगी. इसके अलावा गढ़वाल में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इस प्रोजेक्ट के साल 2026 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है.
पढ़ें---
- रेल बजट में उत्तराखंड को मिले 5,131 हजार करोड़, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट को लगेंगे पंख
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए खुशखबरी, मलेथा और लक्ष्मोली के बीच 3 किमी लंबी सुरंग का सफल ब्रेक थ्रू
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में बड़ी उपलब्धि, 5 किमी एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू सफल, खुशी से झूमे कर्मचारी
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए बड़ा दिन, देवप्रयाग स्टेशन की 1278 मीटर लंबी सुरंग का हुआ आर-पार
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में RVNL को एक और सफलता, श्रीकोट टू स्वीत तक सुरंग का काम पूरा
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से मिले सतपाल महाराज, मांगा स्पेशल पैकेज
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन टनल में विस्फोट, एक की मौत, 1 करोड़ के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन
- मलेथा में ब्लास्टिंग से घरों में पड़ी दरारें, मंदिर को हुए नुकसान से भड़के ग्रामीण
- मरोड़ा गांव में भवनों में दरारे पड़ने से एक दर्जन लोगों ने छोड़े अपने आशियाने