ETV Bharat / state

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई बीजी रेल परियोजना, श्रीनगर और डुंगरीपंथ के बीच 9 किमी लंबी मुख्य सुरंग की खुदाई पूरी - RISHIKESH KARNPRAYAG LINE

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक और सफलता मिली है. श्रीनगर और डुंगरीपंथ के बीच 9 किमी लंबी मुख्य सुरंग की खुदाई पूरी हो गई.

Etv Bharat
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 6:32 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई बीजी रेल लाइन परियोजना तहत पैकेज में 6 में श्रीनगर (जीआईटीआई ग्राउंड) से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन यार्ड) तक मुख्य सुरंग (सुरंग संख्या-11) की 9.05 किलोमीटर खुदाई का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे पोर्टल वन और एडिट पांच के बीच मुख्य सुरंग का अंतिम ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

मुख्य सुरंग और सहायक संरचनाएं पैकेज 6 के अंतर्गत मुख्य सुरंग (MT) और आपातकालीन एस्केप सुरंग (ET) के निर्माण के साथ-साथ तेजी लाने के लिए दो अतिरिक्त एडिट सुरंगों का भी निर्माण किया गया है. एडिट पांच श्रीकोट गंगा घाटी के पास और एडिट 6 सुईट गांव में स्थित है.

खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग कार्य जारी: सुरंग की खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है. अब तक मुख्य सुरंग में 58.31% (5.29 किमी) और एस्केप सुरंग में 40% (3.6 किमी) लाइनिंग कार्य पूरा हो चुका है.

बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 126 किलोमीटर लंबी है, जो ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन से भारत के उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में कर्णप्रयाग तक चलेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चारधाम यात्रा पर जाने में लोगों का आसानी होगी. इसके अलावा गढ़वाल में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इस प्रोजेक्ट के साल 2026 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है.

पढ़ें---

श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई बीजी रेल लाइन परियोजना तहत पैकेज में 6 में श्रीनगर (जीआईटीआई ग्राउंड) से डुंगरीपंथ (धारी देवी स्टेशन यार्ड) तक मुख्य सुरंग (सुरंग संख्या-11) की 9.05 किलोमीटर खुदाई का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे पोर्टल वन और एडिट पांच के बीच मुख्य सुरंग का अंतिम ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

मुख्य सुरंग और सहायक संरचनाएं पैकेज 6 के अंतर्गत मुख्य सुरंग (MT) और आपातकालीन एस्केप सुरंग (ET) के निर्माण के साथ-साथ तेजी लाने के लिए दो अतिरिक्त एडिट सुरंगों का भी निर्माण किया गया है. एडिट पांच श्रीकोट गंगा घाटी के पास और एडिट 6 सुईट गांव में स्थित है.

खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग कार्य जारी: सुरंग की खुदाई के बाद फाइनल कंक्रीट लाइनिंग का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है. अब तक मुख्य सुरंग में 58.31% (5.29 किमी) और एस्केप सुरंग में 40% (3.6 किमी) लाइनिंग कार्य पूरा हो चुका है.

बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 126 किलोमीटर लंबी है, जो ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन से भारत के उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में कर्णप्रयाग तक चलेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद चारधाम यात्रा पर जाने में लोगों का आसानी होगी. इसके अलावा गढ़वाल में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इस प्रोजेक्ट के साल 2026 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.