ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - MAN DIED DUE TO TRAIN ACCIDENT

ऋषिकेश में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान टिहरी निवासी के रूप में हुई है.

TRAIN ACCIDENT
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 6:19 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर में बड़ा हादसा हुआ. ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. घटना श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट की है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है. बुजुर्ग के ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन करीब आधा घंटा घटनास्थल पर खड़ी रही.

श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि 21 जनवरी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि श्यामपुर रेलवे पटरी पर हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जानकारी मिली कि श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्थल पर बुजुर्ग का शरीर दो हिस्सों में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

वहीं, बुजुर्ग के पकड़ों से मिले आईडी प्रूफ के आधार पर मृतक की पहचान शिव भक्ति लाल निवासी घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है, जो की श्यामपुर में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करने के बाद वह रेलवे पटरी को क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान अचानक श्रीगंगानगर एक्सप्रेस आ गई और बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर में बड़ा हादसा हुआ. ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. घटना श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट की है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है. बुजुर्ग के ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन करीब आधा घंटा घटनास्थल पर खड़ी रही.

श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि 21 जनवरी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि श्यामपुर रेलवे पटरी पर हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जानकारी मिली कि श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्थल पर बुजुर्ग का शरीर दो हिस्सों में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

वहीं, बुजुर्ग के पकड़ों से मिले आईडी प्रूफ के आधार पर मृतक की पहचान शिव भक्ति लाल निवासी घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है, जो की श्यामपुर में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करने के बाद वह रेलवे पटरी को क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान अचानक श्रीगंगानगर एक्सप्रेस आ गई और बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.