ऋषिकेश: ऋषिकेश के निकट ढालवाला में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक कार चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार से बीयर और शराब की 12 पेटियां बरामद की गई हैं. बहरहाल पुलिस ने नशा तस्कर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
10 पेटी बीयर और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद: पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती में इंस्पेक्टर रितेश शाह के निर्देश पर ढालवाला में उत्तराखंड निकाय चुनाव को देखते हुए चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच हरिद्वार की ओर से आ रही संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस को 10 पेटी बीयर और दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
देहरादून में रहता है नशा तस्कर: आयुष अग्रवाल ने बताया कि तस्कर की पहचान राजकुमार धीमान निवासी शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. तस्कर देहरादून में किराए का कमरा लेकर रहता है. आरोपी शराब कहां से ला रहा था और कहां सप्लाई होनी थी. इस संबंध में इंस्पेक्टर रितेश शाह की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
वोटरों को लुभाने के लिए हो सकती है शराब तस्करी: बता दें कि चुनाव के समय में आज कल शराब पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. संभवतः यह बीयर वोटरों को लुभाने के लिए भी भेजी जा सकती होंगी.
ये भी पढ़ें-