हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में लॉरेंस गैंग के शूटरों और पुलिस में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, निजी अस्पताल पर फायरिंग का भी आरोप - Encounter in Karnal - ENCOUNTER IN KARNAL

Encounter in Karnal: करनाल के इंद्री रोड पर सलारू गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश की टांग में गोली लग गई. पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को काबू कर लिया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इन बदमाशों ने हवाई फायरिंग की थी.

Encounter in Karnal
Encounter in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 9, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:10 PM IST

Encounter in Karnal (Etv Bharat)

करनाल:हरियाणा के करनाल इंद्री रोड पर सलारू गांव के पास आज, शुक्रवार तड़के 4 बजे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. 2 बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते फायरिंग कर दी. गोली एक बदमाश की टांग में लग गई. एक को गोली लगी तो दूसरे ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. जबकि दूसरे को पुलिस अपने साथ थाने में ले गई है.

जवाबी कार्रवाई में की गई फायरिंग: CIA पुलिस के जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि देर रात उनकी टीम द्वारा इंद्री रोड पर स्थित गांव सलारू के पास नाकाबंदी की गई थी. अलसुबह सवा 3 बजे नहर की पटरी से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक घुमाई और भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर 2 राउंड फायर कर दिए. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश की टांग में एक गोली लगी. गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर गया.

बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद: वहीं, दूसरा बाइक लेकर भागने लगा. उसे भी पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल मैगजीन, एक खाली खोल व जिंदा रौंद बरामद किए हैं. मौके से बाइक को भी कब्जे में लिया गया है. बदमाशों की पहचान ऋषि और जश्न के रूप में हुई है. ऋषि की टांग पर गोली लगी है. दोनों की उम्र करीब 19 साल है. वहीं, मौके पर जायजा लेने पहुंचे डीएसपी नायब सिंह और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए.

दो दिन पहले की थी फायरिंग: जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों बदमाश वही है जिन्होंने दो दिन पहले करनाल के श्री रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर फायरिंग की थी. इन दोनों बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. अस्पताल के बाहर फायरिंग करवाने की जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर भानू राणा ने ली थी. उसने कहा कि यह तो एक ट्रेलर था. अगर दो दिन के भीतर 50 लाख फिरौती नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा. इसके अलावा, पहले भी व्यापारियों से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी.

ये भी पढ़ें:करनाल में निजी हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती - Firing at Hospital in Karnal

ये भी पढ़ें:बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए अपने ही ऊपर करवाई फायरिंग, दोस्त से मंगवाई फिरौती, 4 गिरफ्तार - Karnal Immigration Center Firing

Last Updated : Aug 9, 2024, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details