हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! क्या आपको भी मिला बिजली विभाग का ये मैसेज? बारिश के मौसम में बचा सकता है जान और माल - ways to avoid electric shock

Advisory to avoid electric shock: बिजली की चपेट में आने से प्रतिवर्ष दर्जनों लोगों की मौत होती है. इसे देखते हुए विभाग ने लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. मानसून सीजन में करंट लगने से हादसों की संख्या बढ़ जाती है.बिजली की लाइनों और घरों में फ्लो होने वाले करंट से बचने के लिए विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. इन जानकारियों को पढ़कर आप संभावित खतरे को कम कर सकते हैं साथ ही अपना और दूसरों को जीवन बचा सकते हैं.

सावधानी बारिश के मौसम में बचा सकता है जान और माल
सावधानी बारिश के मौसम में बचा सकता है जान और माल (WAYS TO AVOID ELECTRIC SHOCK)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 4:23 PM IST

Do's and Don'ts during electric shock : बिजली की चपेट में आने से प्रतिवर्ष दर्जनों लोगों की मौत होती है. इसे देखते हुए विभाग ने लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. मानसून सीजन में करंट लगने से हादसों की संख्या बढ़ जाती है. बरसात के इस मौसम में बिजली के खंभों, एचटी लाइन, तारों और घर पर करंट के कारण कई हादसे देखने को मिलते हैं. इन हादसों में कई बार लोगं की जान तक चली जाती है. इसका कारण जानकारी का आभाव है. बिजली की लाइनों और घरों में फ्लो होने वाले करंट से बचने के लिए विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. इन जानकारियों को पढ़कर आप संभावित खतरे को कम कर सकते हैं साथ ही अपना और दूसरों को जीवन बचा सकते हैं.

10 मिनट करें इंतजार

अक्सर देखा गया है कि बिजली जाते ही लोग अपना सब्र खो देते हैं और विभाग के पास फोन करना शुरू कर देते हैं. विभाग के मुताबिक बिजली जाते ही फोन ना करें, कम से कम दस मिनट तक इंतजार करें. इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में खराबी आने पर ही बिजली आपूर्ति बाधित होती है.

पढ़ें बिजली विभाग का संदेश

  • बिजली के खंभों को छुने से बचें.
  • बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे.
  • यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करें.
  • नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें.
  • खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें.
  • बिजली खंभे पर स्पार्किंग होने पर तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दें.
  • बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें और दूसरों को भी सावधान करें।
  • यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें.
  • ट्रांसफार्मर, लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी न डालें, हेवी लाइनों पर करंट का रिसाव होने बड़ा हादसा हो सकता है.
  • किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें.
  • यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें, ताकि समय पर सुधार हों सके.
  • बिजली खंभों को चारदीवारी या बाउंड्रीवॉल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है.
  • घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें.
  • घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर करवाएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें
  • अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि के ही लगवाएं.
  • बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें.

ऐसे करें अपना और दूसरों का बचाव

यदि कोई व्यक्ति बिजली की गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए निम्न कार्य करें: सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो उन्हें पहनें, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सूखा हो) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें. यदि करंट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें. व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएं.

ये काम ना करें

बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती है तो हंगामा ना करें शांत रहें, ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा होता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सैलानी, पुलिस या चालान का भी नहीं डर, स्थानीय लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details