दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना से बुजुर्गों में खुशी, कहा- आगामी चुनाव में बढ़ेगा वोट प्रतिशत - SANJEEVANI YOJANA IN DELHI

-संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के खर्च का वहन करेगी दिल्ली सरकार.

अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की
अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. वहीं बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा कर दी. इस योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा.

साथ ही साथ, इस इलाज में कोई लिमिट नहीं होगी और जितना भी खर्च आएगा वह दिल्ली सरकार वहन करेगी. योजना का फार्म भरवाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और बुजुर्गों को कार्ड देंगे. बताया गया कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली में सरकार बनने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा. लोगों का कहना है कि योजना से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है.

संजीवनी योजना पर बुजुर्गों ने दी प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

योजना को लेकर बुजुर्ग राजकुमार बुद्धि राजा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना लाकर, आयुष्मान भारत योजना का ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. दिल्ली सरकार की तरफ से पहले ही बुजुर्गों तीर्थ यात्रा कराने की सुविधा दी जा रही है.

आगामी विधानसभा चुनाव में इससे पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है और वोट प्रतिशत बढ़ता सकता है. उनके अलावा एक अन्य बुजुर्ग ओमप्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की संजीवनी योजना बहुत अच्छी है. इससे बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही पार्टी को भी आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा.

Last Updated : Dec 18, 2024, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details