नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को भाजपा के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रवेश वर्मा की संपत्ति में वृद्धि को लेकर सवाल खड़े किए और इसे जनता के सामने स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा, हर चुनाव में भाजपा किसी पोस्टर बॉय को आगे करती है, इस बार उनके पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा हैं.
उन्होंने प्रवेश वर्मा के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी चल संपत्ति 3.2 करोड़ रुपये थी, जो 2025 में बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में उनकी अचल संपत्ति भी 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.1 करोड़ रुपये हो गई, जो 55 प्रतिशत की वृद्धि है. हम विधायक हैं और जानते हैं कि राजनीति में व्यस्तता के कारण कानूनी रूप से कमाई करने का समय नहीं मिलता. प्रवेश वर्मा की आय 2017-18 के 17 लाख रुपये से बढ़कर 2023-24 में 19.17 करोड़ रुपये हो गई. आखिर ऐसा कौन-सा जादू है जो उनकी संपत्ति को इस तरह बढ़ा रहा है.
प्रवेश वर्मा BJP के Poster Boy‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2025
“भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा पर जिस तरह से पूरा चुनाव आयोग, पुलिस-प्रशासन और चुनाव अधिकारी आदि मेहरबान हैं।
उससे ऐसा लगता है कि वह BJP के Poster Boy हैं।”@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/pLHSK5ibSB
चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना: सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप को यह टैलेंट पता चलता तो वह प्रवेश वर्मा को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला लेते. भाजपा को यह कला जनता के साथ भी साझा करनी चाहिए ताकि गरीबों का भला हो सके.
BJP के Poster Boy प्रवेश वर्मा को @Saurabh_MLAgk जी ने किया Expose👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2025
♦️ BJP के पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति पिछले 5 साल में 3 करोड़ 20 लाख रुपए से बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख हो गई
♦️ इस Growth को अगर प्रतिशत में देखें तो 2915% चल संपत्ति पिछले 5 साल में प्रवेश वर्मा की बढ़… pic.twitter.com/S3yYFty35T
BJP के Poster Boy आम लोगों को भी अपनी Growth का तरीका बतायें‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 20, 2025
♦️ प्रवेश वर्मा ने 2019 के Affidavit में अपनी सालाना आय 17 लाख रुपए बताई
♦️ इस साल प्रवेश वर्मा ने अपनी सालाना आय 19 करोड़ 17 लाख रुपए बताई
♦️ 5 साल में बीजेपी के पोस्टर बॉय की सालाना आय में 11,488% की Growth हुई… pic.twitter.com/O2PpAfipyl
इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भाजपा के आदर्श नेता के लिए सभी नियमों को ताक पर रख रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भाजपा से इस मामले पर जवाब मांगा है और कहा है कि जनता को प्रवेश वर्मा की संपत्ति में हुई जादुई वृद्धि का सच जानने का अधिकार है.
यह भी पढ़ें-