ETV Bharat / state

Delhi Assembly Election 2025: CM जहां से लड़ रहीं चुनाव, जानिए वहां के कंप्यूटर मार्केट वालों की राय - KALKAJI ASSEMBLY SEAT

कालकाजी विधानसभा में पड़ने वाली नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट दिल्ली की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट है लेकिन यहां के विकास को लेकर जनता दुखी है.

नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 1:20 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर इस बार कुल 1521 नामांकन दाखिल किए गए हैं. कालकाजी विधानसभा सीट पर चुनाव रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि यहां से दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की सीनियर नेता अलका लांबा मैदान में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस हैं. इस बाजार में दिल्ली एनसीआर के अलावा देशभर से लोग सामान खरीदने आते हैं. 'ETV भारत' ने नेहरू प्लेस में जाकर दुकानदारों और लोगों से उनके मन की बात जानी. इस दौरान व्यापारियों और लोगों ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली.

दुकानदारों की नजर विधानसभा चुनाव पर : यहां घूमने आने वाले लोगों और दुकानदारों की नजर भी विधानसभा चुनाव पर हैं. यहां के व्यापारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस द्वारा किये जा रहे वादों का आकलन कर रहे हैं. दिल्ली में 10-11 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां कालकाजी विधानसभा सीट से 'आप' के विधायक रहे हैं. कंप्यूटर मार्केट में कई तरह की समस्याएं हैं. यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर काफी पैसा अलॉट हुआ, जिसे पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया. टाइल्स टूट गई हैं, मार्केट में पब्लिक शौचालय की कमी है.

a (a)

कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताई समस्या: ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह 35 वर्षों से बाजार में मौजूद हैं. बीते 10 वर्षों से बाजार की स्थिति में नाम मात्र का सुधार हुआ है. वैसे तो दिल्ली की CM आतिशी कई बार बाजार में नाश्ता करने आ चुकी हैं. जहां बैठ कर वह नाश्ता करती हैं, उसके बिलकुल ठीक सामने है, पब्लिक ओपन टॉयलेट करती हैं. जो शायद उनको नजर नहीं आता. वहीं जब नेहरू प्लेस से कालकाजी की तरफ जाते हैं वहां बिलकुल अंधेरा है. वह भी सीएम को नहीं दिखाई देता.

सीएम आतिशी से की समस्याओं पर काम करने की अपील: इस रास्ते में दिल्ली विश्विद्यालय के दो कॉलेज पड़ते हैं. अंधरे के कारण बच्चों को काफी समस्याएं आती हैं. इन सभी परेशानियों के संबंध में कई बार शिकायत भी की गयी है. अब 'ETV भारत' के माध्यम से फिर से CM आतिशी से आग्रह करना चाहता हूं कि "नेहरू प्लेस में मौजूदा समस्यायों पर काम करें. इस विधानसभा में सभी आपके (आतिशी) के वोटर हैं. पिछली बार तो आप जीत गयी थी, लेकिन इस बार उम्मीद ना के बराबर हैं. अभी तक यहां की जनता को झूठे सपने दिखाए हैं और आरोप दूसरों (उपराजयपाल वी के सक्सेना) पर लगा देती हैं. आप एक दिल्ली की CM हैं. MLA फंड से ही काम करा सकती थीं.

नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास (ETV BHARAT)

बाजार में सौंदर्यीकरण और सफाई का काम जरूरी : महेंद्र आगे बताते हैं कि 182 करोड़ रुपए नेहरू प्लेस के सौंदर्यीकरण के लिए अलॉट हुए, इसमें केवल 30 से 40 करोड़ रुपए ही खर्च किये होंगे. फिर भी बाजार की स्थिति जस की तस है. टाइल्स टूटी हैं, कूड़े के ढेर, शौचालय की समस्या हैं. कहने का मतलब है कि बाजार में सौंदर्यीकरण और सफाई को लेकर काम होना ज़रूरी है. 35 वर्षों से कंप्यूटर मार्केट में मौजूद केएस ओसवाल ने बताया कि उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव से बड़ी निराशा हुई हैं. एक व्यापारी इनसे क्या ही उम्मीद करे?

जो भी सरकार आए स्थितियों में लाए बदलाव : केएस ओसवाल ने कहा कि सभी पार्टियां फ्री की रेवड़ियां बांटने की बात कर रही हैं. सही मायनों में तो व्यापारियों को सरकार को टेक्स देना बंद कर देना चाहिए. ये हमारे टैक्स और GST के पैसे को रेवड़ी के रूप में बांट रहे हैं. ठीक है आप मदद करें, लेकिन विकास भी ज़रूरी है. व्यापारी रतन लाल जैन ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव का ज्यादा प्रभाव नेहरू प्लेस में देखने को नहीं मिल रहा है. लोगों के अंदर रूचि कम हुई है. लोगों का मानना है कि जो भी सरकार आये, स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा.

नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास (ETV BHARAT)

सफाई और चोरी बड़ी समस्या : बाजार घूमने आए गौरव ने बताया कि बाजार की हालत बहुत ख़राब है. यहां हर जगह गंदगी है, चलते फिरते सामान चोरी हो जाता है, शौचालय की स्थिति तो बहुत ख़राब है. यह CM आतिशी का इलाका है. अब और किसी से क्या ही उम्मीद की जा सकती हैं? ये चुनाव से पहले किए जा रहे वादे सभी दिखावा और राजनीती है. कंप्यूटर पार्ट्स खरीदने आये अर्णव शर्मा ने बताया कि वह 7 वर्षों से लगातार इस बाजार में आ रहे हैं. लेकिन किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला.

बीजेपी की सरकार आने पर आरोप प्रत्यरोप का खेल होगा ख़त्म : गौरव ने बताया कि यहां सबसे बड़ा मुद्दा सफाई है. अगर बाजार साफ होगा तो लोग भी ज्यादा आएंगे. उम्मीद हैं इस बार जो भी सरकार आये वह इस बात पर भी ध्यान दें. अंत में व्यापारियों ने बताया कि अगर इस बार दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आएगी तो सभी काम आसानी से हो पाएंगे. क्योंकि इस आरोप प्रत्यरोप का खेल ख़त्म हो जायेगा. महेंद्र का मानना है कि इस बार कालकाजी विधानसभा से बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ही जीतेंगे और यहां का सम्पूर्ण विकास करेंगे.

दिल्ली में कब  होंगे चुनाव
दिल्ली में कब होंगे चुनाव (ETV BHARAT)

दिल्ली विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख : गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनान 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.

चुनाव से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर देशभर की निगाहें टिकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर इस बार कुल 1521 नामांकन दाखिल किए गए हैं. कालकाजी विधानसभा सीट पर चुनाव रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि यहां से दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी, बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की सीनियर नेता अलका लांबा मैदान में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की सबसे बड़ी कंप्यूटर मार्केट नेहरू प्लेस हैं. इस बाजार में दिल्ली एनसीआर के अलावा देशभर से लोग सामान खरीदने आते हैं. 'ETV भारत' ने नेहरू प्लेस में जाकर दुकानदारों और लोगों से उनके मन की बात जानी. इस दौरान व्यापारियों और लोगों ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली.

दुकानदारों की नजर विधानसभा चुनाव पर : यहां घूमने आने वाले लोगों और दुकानदारों की नजर भी विधानसभा चुनाव पर हैं. यहां के व्यापारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस द्वारा किये जा रहे वादों का आकलन कर रहे हैं. दिल्ली में 10-11 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां कालकाजी विधानसभा सीट से 'आप' के विधायक रहे हैं. कंप्यूटर मार्केट में कई तरह की समस्याएं हैं. यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर काफी पैसा अलॉट हुआ, जिसे पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया. टाइल्स टूट गई हैं, मार्केट में पब्लिक शौचालय की कमी है.

a (a)

कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताई समस्या: ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह 35 वर्षों से बाजार में मौजूद हैं. बीते 10 वर्षों से बाजार की स्थिति में नाम मात्र का सुधार हुआ है. वैसे तो दिल्ली की CM आतिशी कई बार बाजार में नाश्ता करने आ चुकी हैं. जहां बैठ कर वह नाश्ता करती हैं, उसके बिलकुल ठीक सामने है, पब्लिक ओपन टॉयलेट करती हैं. जो शायद उनको नजर नहीं आता. वहीं जब नेहरू प्लेस से कालकाजी की तरफ जाते हैं वहां बिलकुल अंधेरा है. वह भी सीएम को नहीं दिखाई देता.

सीएम आतिशी से की समस्याओं पर काम करने की अपील: इस रास्ते में दिल्ली विश्विद्यालय के दो कॉलेज पड़ते हैं. अंधरे के कारण बच्चों को काफी समस्याएं आती हैं. इन सभी परेशानियों के संबंध में कई बार शिकायत भी की गयी है. अब 'ETV भारत' के माध्यम से फिर से CM आतिशी से आग्रह करना चाहता हूं कि "नेहरू प्लेस में मौजूदा समस्यायों पर काम करें. इस विधानसभा में सभी आपके (आतिशी) के वोटर हैं. पिछली बार तो आप जीत गयी थी, लेकिन इस बार उम्मीद ना के बराबर हैं. अभी तक यहां की जनता को झूठे सपने दिखाए हैं और आरोप दूसरों (उपराजयपाल वी के सक्सेना) पर लगा देती हैं. आप एक दिल्ली की CM हैं. MLA फंड से ही काम करा सकती थीं.

नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास (ETV BHARAT)

बाजार में सौंदर्यीकरण और सफाई का काम जरूरी : महेंद्र आगे बताते हैं कि 182 करोड़ रुपए नेहरू प्लेस के सौंदर्यीकरण के लिए अलॉट हुए, इसमें केवल 30 से 40 करोड़ रुपए ही खर्च किये होंगे. फिर भी बाजार की स्थिति जस की तस है. टाइल्स टूटी हैं, कूड़े के ढेर, शौचालय की समस्या हैं. कहने का मतलब है कि बाजार में सौंदर्यीकरण और सफाई को लेकर काम होना ज़रूरी है. 35 वर्षों से कंप्यूटर मार्केट में मौजूद केएस ओसवाल ने बताया कि उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव से बड़ी निराशा हुई हैं. एक व्यापारी इनसे क्या ही उम्मीद करे?

जो भी सरकार आए स्थितियों में लाए बदलाव : केएस ओसवाल ने कहा कि सभी पार्टियां फ्री की रेवड़ियां बांटने की बात कर रही हैं. सही मायनों में तो व्यापारियों को सरकार को टेक्स देना बंद कर देना चाहिए. ये हमारे टैक्स और GST के पैसे को रेवड़ी के रूप में बांट रहे हैं. ठीक है आप मदद करें, लेकिन विकास भी ज़रूरी है. व्यापारी रतन लाल जैन ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव का ज्यादा प्रभाव नेहरू प्लेस में देखने को नहीं मिल रहा है. लोगों के अंदर रूचि कम हुई है. लोगों का मानना है कि जो भी सरकार आये, स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा.

नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास
नेहरू प्लेस कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों और लोगों ने निकाली भड़ास (ETV BHARAT)

सफाई और चोरी बड़ी समस्या : बाजार घूमने आए गौरव ने बताया कि बाजार की हालत बहुत ख़राब है. यहां हर जगह गंदगी है, चलते फिरते सामान चोरी हो जाता है, शौचालय की स्थिति तो बहुत ख़राब है. यह CM आतिशी का इलाका है. अब और किसी से क्या ही उम्मीद की जा सकती हैं? ये चुनाव से पहले किए जा रहे वादे सभी दिखावा और राजनीती है. कंप्यूटर पार्ट्स खरीदने आये अर्णव शर्मा ने बताया कि वह 7 वर्षों से लगातार इस बाजार में आ रहे हैं. लेकिन किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला.

बीजेपी की सरकार आने पर आरोप प्रत्यरोप का खेल होगा ख़त्म : गौरव ने बताया कि यहां सबसे बड़ा मुद्दा सफाई है. अगर बाजार साफ होगा तो लोग भी ज्यादा आएंगे. उम्मीद हैं इस बार जो भी सरकार आये वह इस बात पर भी ध्यान दें. अंत में व्यापारियों ने बताया कि अगर इस बार दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार आएगी तो सभी काम आसानी से हो पाएंगे. क्योंकि इस आरोप प्रत्यरोप का खेल ख़त्म हो जायेगा. महेंद्र का मानना है कि इस बार कालकाजी विधानसभा से बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ही जीतेंगे और यहां का सम्पूर्ण विकास करेंगे.

दिल्ली में कब  होंगे चुनाव
दिल्ली में कब होंगे चुनाव (ETV BHARAT)

दिल्ली विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख : गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनान 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी को घोषणा की गई थी.

चुनाव से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें :

Last Updated : Jan 20, 2025, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.