ETV Bharat / state

पूर्व CM आतिशी ने  CM रेखा गुप्ता से पूछा , ''कब आएंगे महिलाओं के 2500 रुपये.......?'', - ATISHI TARGETED CM REKHA GUPTA

भाजपा की दिल्ली सरकार ने महिलाओं को धोखा दिया, पहली कैबिनेट में ही ₹2500 महीने की स्कीम पास करने के वादे को तोड़ा: आतिशी

पूर्व CM आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व CM आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 3:32 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने द्वारका में रैली के दौरान पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं पास हुआ. आतिशी ने सवाल किया कि क्या दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस वादे को पूरा करेंगी या फिर पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वादे को जुमला साबित करेंगी. इस दौरान उन्होंने पोस्टर भी जारी किया कि 2500 रुपये कब मिलेंगे.

कैबिनेट की पहली बैठक में नहीं हुआ ऐलानः दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ली और उसी दिन शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित की. लेकिन इस बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपए देने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ. आतिशी ने इसे भाजपा का वादा खिलाफी करार दिया और कहा कि मोदी सरकार की ‘गारंटी’ सिर्फ एक जुमला साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद मंच से कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी, लेकिन रेखा गुप्ता ने पहली ही बैठक में मोदी जी को झूठा साबित कर दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि अब दिल्ली की महिलाओं को उनका वादा किया गया पैसा कब मिलेगा.

क्या 8 मार्च तक महिलाओं को मिलेगा पैसाः आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं से अपील की थी कि वे अपने बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें, ताकि भाजपा सरकार बनने के बाद उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आ सके. लेकिन अब जब भाजपा की सरकार बन चुकी है. आतिशी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा. अब सवाल यह है कि क्या रेखा गुप्ता फिर से मोदी को झूठा साबित करेंगी या फिर 8 मार्च को सभी महिलाओं को यह राशि मिलेगी?"

सीएजी रिपोर्ट पर बोलीं आतिशीः आतिशी ने भाजपा द्वारा उठाए गए सीएजी रिपोर्ट के मुद्दे पर भी जवाब देते हुए कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने ही विधानसभा में यह रिपोर्ट तत्कालीन स्पीकर राम निवास गोयल को भेजी थी. उन्होंने इसे एक नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि हर रिपोर्ट विधानसभा सत्र में पेश की जाती है.

सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशानाः प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा था कि ‘सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, हम तय करेंगे कि क्या होगा’. इस पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता तो अभी मुख्यमंत्री बनी हैं, लेकिन पहले ही दिन उन्होंने पीएम मोदी और जेपी नड्डा के वादों को झूठा साबित कर दिया. आतिशी ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं के सामने अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भाजपा ने उनसे झूठे वादे किए थे? उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से जवाब मांगा कि महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना कब लागू होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ खत्म, सेवा विभाग का बड़ा आदेश
  2. दिल्ली की जनता को रेखा सरकार का पहला तोहफा, 10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
  3. भाजपा ने ऐसे साधा दिल्ली का समीकरण, जातीय के साथ चला क्षेत्रीय बैलेंस का मास्टरस्ट्रोक !

पूर्व CM आतिशी ने CM रेखा गुप्ता से पूछा , ''कब आएंगे महिलाओं के 2500 रुपये.......?'',

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने द्वारका में रैली के दौरान पहली ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, लेकिन कैबिनेट में प्रस्ताव नहीं पास हुआ. आतिशी ने सवाल किया कि क्या दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस वादे को पूरा करेंगी या फिर पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वादे को जुमला साबित करेंगी. इस दौरान उन्होंने पोस्टर भी जारी किया कि 2500 रुपये कब मिलेंगे.

कैबिनेट की पहली बैठक में नहीं हुआ ऐलानः दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के साथ शपथ ली और उसी दिन शाम 7 बजे पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित की. लेकिन इस बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपए देने का प्रस्ताव पास नहीं हुआ. आतिशी ने इसे भाजपा का वादा खिलाफी करार दिया और कहा कि मोदी सरकार की ‘गारंटी’ सिर्फ एक जुमला साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद मंच से कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी, लेकिन रेखा गुप्ता ने पहली ही बैठक में मोदी जी को झूठा साबित कर दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि अब दिल्ली की महिलाओं को उनका वादा किया गया पैसा कब मिलेगा.

क्या 8 मार्च तक महिलाओं को मिलेगा पैसाः आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं से अपील की थी कि वे अपने बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें, ताकि भाजपा सरकार बनने के बाद उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आ सके. लेकिन अब जब भाजपा की सरकार बन चुकी है. आतिशी ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा. अब सवाल यह है कि क्या रेखा गुप्ता फिर से मोदी को झूठा साबित करेंगी या फिर 8 मार्च को सभी महिलाओं को यह राशि मिलेगी?"

सीएजी रिपोर्ट पर बोलीं आतिशीः आतिशी ने भाजपा द्वारा उठाए गए सीएजी रिपोर्ट के मुद्दे पर भी जवाब देते हुए कहा कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने ही विधानसभा में यह रिपोर्ट तत्कालीन स्पीकर राम निवास गोयल को भेजी थी. उन्होंने इसे एक नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि हर रिपोर्ट विधानसभा सत्र में पेश की जाती है.

सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशानाः प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा था कि ‘सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है, हम तय करेंगे कि क्या होगा’. इस पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा कि रेखा गुप्ता तो अभी मुख्यमंत्री बनी हैं, लेकिन पहले ही दिन उन्होंने पीएम मोदी और जेपी नड्डा के वादों को झूठा साबित कर दिया. आतिशी ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं के सामने अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भाजपा ने उनसे झूठे वादे किए थे? उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता से जवाब मांगा कि महिलाओं को 2,500 रुपये देने की योजना कब लागू होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ खत्म, सेवा विभाग का बड़ा आदेश
  2. दिल्ली की जनता को रेखा सरकार का पहला तोहफा, 10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
  3. भाजपा ने ऐसे साधा दिल्ली का समीकरण, जातीय के साथ चला क्षेत्रीय बैलेंस का मास्टरस्ट्रोक !
Last Updated : Feb 21, 2025, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.