नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दीप विहार की तरफ से गुजर रहे थे. तभी पुलिस ने इनका घेराव किया, इस दौरान बाइक पर सवार एक बदमाश ने पुलिस के कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ने भी फायरिंग करते हुए बदमाश के पैर में गोली मारी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से हथियार और बाइक बरामद : दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ये तीनों बदमाश हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े थे, और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही दबोच लिया. टीम ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किया है और बदमाशों की बाइक को भी कब्जे में ले लिया है.
जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने की फायरिंग: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जो बड़ी वारदात है उसे दिल्ली में अंजाम दिया जाना था. जिसमें से एक वारदात उगाही की थी और दूसरी वारदात मर्डर की थी. उससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को दबोच लिया. शुक्रवार रात 10:00 बजे के आसपास क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली की तीन गैंगस्टर रोहिणी सेक्टर 24 की तरफ आने वाले हैं. उनके पास हथियार है वह दो-तीन बड़ी वरदात करने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैप लगाया और सेक्टर-24 रोहिणी स्कूल की तरफ ट्रैप लगाकर खड़ी रही उनके साथ इनफॉर्मर भी था, रात 10:50 बजे के आसपास वहां एक मोटरसाइकिल आ रही थी उस पर तीन लोग सवार थे, उनका पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई.
भाऊ गैंग से जुड़े तीनों बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने बदमाशों को जैसे ही रूकने की इशारा किया वैसे ही सबसे पीछे बाइक पर बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा. उसका पीछा करने के दौरान उस अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की जो पुलिस के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी रक्षा में फायर किया जिसमें गोली बदमाश के घुटने पर गोली लगी और वो घायल हो गया. इसी दौरान बाकी दो मोटरसाइकिल पर सवार लोगों में से एक को पकड़ लिया गया. बाइक पर सवार दूसरा शख्स भी पकड़ लिया गया.
एडिशनल सीपी दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दी मामले में पूरी जानकारी :एडिशनल सीपी दिल्ली क्राइम ब्रांच संजय भाटिया ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जब गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो इस दौरान पता चला कि इन तीन घायल लोगों में से एक अब्दुल मोंटी, एलिस जैकी है जो इनका लीडर था दूसरा रोहित और तीसरा प्रिंस तीनों लोगों से पुलिस ने विस्तार से पूछताछ की. बता दें कि अब्दुल मोंटी के ऊपर मुकदमे है और मर्डर केस में जेल जा चुके हैं. इनके ऊपर धमकी जबरन उगाही के भी मामले दर्ज है. फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.