ETV Bharat / bharat

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात - REKHA GUPTA MEETS PRESIDENT MURMU

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की.

रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ से भी मुलाकात की. रेखा गुप्ता दोपहर 12:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा, शाम को मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं, आज वो अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली सचिवालय में भी एक बैठक रखी हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया था. साथ ही शाम को छह बजे वह वासुदेव घाट पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यमुना आरती करने भी पहुंची थी. उसके बाद शाम को 7 बजे उन्होंने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक भी की थी. पहली बैठक में ही उन्होंने चुनाव के समय भाजपा के संकल्प पत्र के दो वादों को पूरा करना सुनिश्चित किया था.

भाजपा ने ये दो वादा किया पूरा: पहला वादा दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का प्रस्ताव पारित करना और दूसरा दिल्ली सरकार में विधानसभा में पेश नहीं की गई 14 कैग रिपोर्ट को भी विधानसभा में पेश करने का प्रस्ताव पारित करना शामिल रहा. अब 24 से 27 फरवरी तक चलने वाले दिल्ली की आठवीं विधानसभा के सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और सभी विधायकों की शपथ ग्रहण के बाद कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी. रिपोर्ट के विधानसभा में रखे जाने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जैसा बीजेपी दावा करती रही है कि आप की सरकार ने कई विभागों में जमकर भ्रष्टाचार किया था.

कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात (ETV BHARAT)

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी की उपराष्ट्रपति से मुलाकात: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. बता दें कि प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण की थी और उसके बाद सचिवालय पहुंचकर कैबिनेट की बैठक में शिरकत की थी. उससे पहले मुख्यमंत्री के साथ यमुना आरती में भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली की जनता को रेखा सरकार का पहला तोहफा, 10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
  2. दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ खत्म, सेवा विभाग का बड़ा आदेश
  3. 24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, CAG रिपोर्ट हो सकती है पेश

नई दिल्ली: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ से भी मुलाकात की. रेखा गुप्ता दोपहर 12:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा, शाम को मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं, आज वो अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली सचिवालय में भी एक बैठक रखी हैं.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया था. साथ ही शाम को छह बजे वह वासुदेव घाट पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यमुना आरती करने भी पहुंची थी. उसके बाद शाम को 7 बजे उन्होंने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक भी की थी. पहली बैठक में ही उन्होंने चुनाव के समय भाजपा के संकल्प पत्र के दो वादों को पूरा करना सुनिश्चित किया था.

भाजपा ने ये दो वादा किया पूरा: पहला वादा दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का प्रस्ताव पारित करना और दूसरा दिल्ली सरकार में विधानसभा में पेश नहीं की गई 14 कैग रिपोर्ट को भी विधानसभा में पेश करने का प्रस्ताव पारित करना शामिल रहा. अब 24 से 27 फरवरी तक चलने वाले दिल्ली की आठवीं विधानसभा के सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और सभी विधायकों की शपथ ग्रहण के बाद कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी. रिपोर्ट के विधानसभा में रखे जाने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जैसा बीजेपी दावा करती रही है कि आप की सरकार ने कई विभागों में जमकर भ्रष्टाचार किया था.

कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात (ETV BHARAT)

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी की उपराष्ट्रपति से मुलाकात: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. बता दें कि प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण की थी और उसके बाद सचिवालय पहुंचकर कैबिनेट की बैठक में शिरकत की थी. उससे पहले मुख्यमंत्री के साथ यमुना आरती में भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली की जनता को रेखा सरकार का पहला तोहफा, 10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
  2. दिल्ली के पूर्व सीएम आतिशी और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ खत्म, सेवा विभाग का बड़ा आदेश
  3. 24 फरवरी से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, CAG रिपोर्ट हो सकती है पेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.