ETV Bharat / state

"महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना का क्या हुआ?" आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र - ATISHI LETTER TO CM

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा, आप के विधायकों के साथ मिलने का मांगा समय.

मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा
मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा है. आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हैं. इस बाबत प्रधानमंत्री ने भी चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में यह योजना पास हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 20 फरवरी को बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं हुई. दिल्ली की माता-बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से निवेदन किया है कि वह आप विधायक दल के साथ मिलने के लिए कुछ समय निकाले, ताकि इस योजना पर वे अपनी बात रख सके.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र (ETV BHARAT)

आज मुख्यमंत्री ने बुलाई है बैठक
उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बैठक में योजना के बजट और कार्यान्वयन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि भाजपा इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी दिशा में आज बैठक में बजट आवंटन, लाभार्थियों की पहचान और फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा होगी.

बता दें कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे डालने को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोल रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने इस मुद्दे पर लगातार दो दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल खड़े किए हैं.

आतिशी का कहना है कि रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस वादे को "जुमला" साबित कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. आतिशी ने यह भी सवाल उठाया कि यदि ये वादा जुमला नहीं था, तो पहले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को क्यों नहीं पास किया गया ? उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसकी कोई प्रगति नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः

नई दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा है. आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हैं. इस बाबत प्रधानमंत्री ने भी चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में यह योजना पास हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 20 फरवरी को बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं हुई. दिल्ली की माता-बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात करना चाहते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से निवेदन किया है कि वह आप विधायक दल के साथ मिलने के लिए कुछ समय निकाले, ताकि इस योजना पर वे अपनी बात रख सके.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र (ETV BHARAT)

आज मुख्यमंत्री ने बुलाई है बैठक
उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये देने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बैठक में योजना के बजट और कार्यान्वयन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि भाजपा इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी दिशा में आज बैठक में बजट आवंटन, लाभार्थियों की पहचान और फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा होगी.

बता दें कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे डालने को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोल रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने इस मुद्दे पर लगातार दो दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल खड़े किए हैं.

आतिशी का कहना है कि रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस वादे को "जुमला" साबित कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही महिलाओं को 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. आतिशी ने यह भी सवाल उठाया कि यदि ये वादा जुमला नहीं था, तो पहले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को क्यों नहीं पास किया गया ? उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसकी कोई प्रगति नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.