ETV Bharat / state

दिल्ली के पुराने लोहे के पुल पर ऑटो चालक की हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - MURDER ON OLD IRON BRIDGE DELHI

पूर्वी दिल्ली के पुराने लोहा पुल पर ऑटो चालक की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

पुराना लोहापुल पर एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या
पुराना लोहापुल पर एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 12:12 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव का माहौल है. पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ व्यस्त लोहे के पुल पर सरेआम हत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के लोहे के पुराने पुल पर ऑटो चालक की उसके ही ऑटो में गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय इस्लाम के तौर पर हुई है. वो जनता मजदूर कॉलोनी का रहने वाला था और किराए पर ऑटो लेकर चलाता था.

मृतक के भाई नदीम ने बताया कि इस्लाम रोजाना सुबह 11:30 बजे ऑटो चलाने के लिए जाता था और रात 9:30 बजे तक घर लौट जाता था. उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्हें शक है कि लूटपाट के इरादे से इस्लाम की हत्या की गई है. ऐतिहासिक लोहे के पुल पर हुई हत्या को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ जहां

डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तर किया जाएगा (ETV Bharat)

रविवार रात लोहे के पुराने पुल पर खड़े ऑटो में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद गांधीनगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है. युवक की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है:-प्रशांत गौतम, डीसीपी

चोर का एनकाउंटर: बता दें कि हाल ही में दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर किया था. 9-10 अगस्त की मध्यरात्रि को थाना जैतपुर इलाके में 63 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया था. इस दौरान आरोपी अमित और आरिफ ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया था और सोने के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गया था. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव का माहौल है. पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ व्यस्त लोहे के पुल पर सरेआम हत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के लोहे के पुराने पुल पर ऑटो चालक की उसके ही ऑटो में गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय इस्लाम के तौर पर हुई है. वो जनता मजदूर कॉलोनी का रहने वाला था और किराए पर ऑटो लेकर चलाता था.

मृतक के भाई नदीम ने बताया कि इस्लाम रोजाना सुबह 11:30 बजे ऑटो चलाने के लिए जाता था और रात 9:30 बजे तक घर लौट जाता था. उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्हें शक है कि लूटपाट के इरादे से इस्लाम की हत्या की गई है. ऐतिहासिक लोहे के पुल पर हुई हत्या को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ जहां

डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तर किया जाएगा (ETV Bharat)

रविवार रात लोहे के पुराने पुल पर खड़े ऑटो में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद गांधीनगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है. युवक की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है:-प्रशांत गौतम, डीसीपी

चोर का एनकाउंटर: बता दें कि हाल ही में दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर किया था. 9-10 अगस्त की मध्यरात्रि को थाना जैतपुर इलाके में 63 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया था. इस दौरान आरोपी अमित और आरिफ ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया था और सोने के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गया था. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 20, 2025, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.