ETV Bharat / state

नोएडा में शातिर बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में घायल, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद - NOIDA PHASE 2 ENCOUNTER

नोएडा थाना फेज-2 पुलिस का सेक्टर -92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल.

सेक्टर -92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़
सेक्टर -92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 2:31 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत सेंट्रल नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र में शातिर लुटेरे-वाहन चोर से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें बाइक सवार बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार को थाना फेज-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. व्यक्ति के न रुकने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, जिसपर पर ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा.

नोएडा में शातिर लुटेरे और वाहन चोर से पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)

पुलिस टीम को सामने से आता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. आरोपी की पहचान ललित के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर और जिला बुलन्दशहर के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत है. बदमाश के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर जेबकतरा घायल, अस्पलात में भर्ती

नोएडा और दिल्ली में लूट-हत्या के मुकदमे, चोरी की बाइक से जा रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल

नोएडा में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल

कन्नौज कारोबारी के घर डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की बाइक चोरों के साथ मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत सेंट्रल नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र में शातिर लुटेरे-वाहन चोर से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें बाइक सवार बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार को थाना फेज-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. व्यक्ति के न रुकने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, जिसपर पर ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा.

नोएडा में शातिर लुटेरे और वाहन चोर से पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)

पुलिस टीम को सामने से आता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. आरोपी की पहचान ललित के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसके विरुद्ध कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर और जिला बुलन्दशहर के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत है. बदमाश के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर जेबकतरा घायल, अस्पलात में भर्ती

नोएडा और दिल्ली में लूट-हत्या के मुकदमे, चोरी की बाइक से जा रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल

नोएडा में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़, एक घायल

कन्नौज कारोबारी के घर डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की बाइक चोरों के साथ मुठभेड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Jan 20, 2025, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.