बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, रास्ते में लगे बिजली के पोल के संपर्क में आने से हादसा - Death due to electrocution

Woman Death in Gopalganj: गोपालगंज में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जिस वजह से बुजुर्ग महिला की जान चली गई. पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Woman Death in Gopalganj
Woman Death in Gopalganj

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 12:46 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामला जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव का है. जहां बिजली की चपेट में आने 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मठिया गांव निवासी असर्फी साह की 60 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बिजली की चपेट में आने से मौत:घटना के बारे में बताया जाता है कि कल्याणपुर मठिया गांव में बिजली विभाग ने एक पोल लगाया था, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. इसकी जानकारी महिला को नहीं थी. वह अपने घर जा रही थी, तभी बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं परिजन उसे आनन-फानन में सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की बात सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है

"परिजनों के द्वारा करंट लगने से मौत होने की बात कही जा रही है. घर के पास ही बिजली का पोल लगा हुआ था, जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किसकी लापरवाही से ये घटना घटी है."- थानाध्यक्ष, सिधवलिया थाना

ये भी पढ़ें:वाशिंग सर्विस दुकान के बगल में था बिजली का खंभा, अचानक दुकानदार को लगा करंट और चली गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details