नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी, ताकि सबसे गरीब लोगों तक भोजन पहुंच सके. इसके तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो पसंदीदा दाल मुफ्त मिलता है.
इस स्कीम को कोविड 19 के दौरान शुरू किया गया था. गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना साल 2029 तक जारी रहेगी. सरकार ने साल की शुरुआत में इस बात की घोषणा की थी.
योजना के तहत पात्र राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया जाता है. चूंकि यह योजना केंद्र सरकार चला रही है, इसलिए किसी भी राज्य के लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम को देशभर में सरकारी राशन की दुकानें द्वारा संचालित किया जाता है. स्कीम के लाभार्थी इन दुकानों पर अलग-अलग राशन कार्ड के तहत राशन ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ कैसे लें?
इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को राशन कार्ड की मदद से सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त अनाज मिलता है. इसके लिए आपको सिर्फ राशन कार्ड की जरूरत होती है. वहीं, जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे अपने आधार कार्ड से ही राशन लेते हैं. हालांकि, कुछ राज्यों ने अतिरिक्त पात्रता मानदंड निर्धारित किए हैं. जैसे गरीबी रेखा से नीचे होना.
पीएम गरीब कल्याण योजना के फायदे
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त में खाद्य सामग्री दी जाती है. स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारक व्यक्ति को अतिरिक्त पांच किलो राशन फ्री में मिलता है. देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोग पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ उठा रहे हैं.
2020 में शुरू की गई इस योजना की मियाद सरकार समय-समय पर बढ़ाती रही है. हाल ही में इसकी मियाद बढ़ाकर 2029 की गई थी.