बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में नौ दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा, 51 सौ महिलाएं हुई शामिल - Shri Ram Katha in Banka - SHRI RAM KATHA IN BANKA

बांका जिला के अमरपुर स्थित फतेहपुर गांव में मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गई. नगर पंचायत द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार की अगुआई में कलश शोभायात्रा में शामिल महिला को शर्बत एवं ठंडा पानी के लिए रास्ते में अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 9:30 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के अमरपुर स्थित फतेहपुर गांव में मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर में विशेष पूजन समारोह भंडारा एवं नौ दिवसीय श्रीराम कथा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गई. कलश शोभायात्रा में फतेहपुर, धरमपुर, कठैल, नकसोसा, इंग्लिश, शोभानपुर, मोजाहिदपुर, विश्मभरचक, खेमीचक अमरपुर बाजार सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के अलावा बांका के विजयनगर और रजौन थाना क्षेत्र के गांवों की 51 सौ महिलाएं शामिल हुईं.

काली मंदिर में कलश स्थापित किया गयाः कलश शोभा यात्रा कथावाचिका सुश्री अनुराधा सरस्वती की अगुआई में मंदिर परिसर से फतेहपुर, इंग्लिश मोड़ चौक, कठैल, मादाचक, सीमरपुर होते हुए ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंची. जहां चांदन नदी एवं मंदिर परिसर में पंडित संजय झा, पंडित शंभू झा, पंडित भूदेव झा, मंटू झा, बालकृष्ण झा एवं अन्य विद्वान पंडितों की अलग- अलग टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान किया गया. इसके बाद कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ पुन: उसी मार्ग से वापस मंदिर परिसर पहुंची. .

मंगलवार से श्रीराम कथाः मंदिर समिति के शिव प्रसाद मंडल ने कहा कि दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सैकड़ों वर्षों से तिथि एवं योग के मिलान के बाद भंडरा का आयोजन होते आ रहा है. वर्ष 2003 में 33 वर्ष के बाद भंडरा का आयोजन हुआ था. इसके बाद वर्ष 2014 में 11 वर्ष तथा वर्ष 2019 एवं 2024 में पांच वर्ष के बाद भंडरा आयोजन किया गया है. मंगलवार से नौ दिनों तक लगातार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ लगातार भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. मंगलवार से नौ दिनों तक कथावाचिका सुश्री अनुराधा सरस्वती द्वारा श्रीराम कथा का वाचन करेंगी.

इंगलिश मोड़ के पास लगा जामः नगर पंचायत द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार की अगुआई में कलश शोभायात्रा में शामिल महिला को शर्बत एवं ठंडा पानी के लिए रास्ते में अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. कलश शोभायात्रा में मुख्य यजमान संजय झा, पत्नी गुड़िया देवी के साथ थे. इस अवसर पर पर दिलीप उपाध्याय, प्रदीप ठाकुर, रितेश कुमार, रोहित मंडल, मुखिया सुभाष मंडल सहित काफी संख्या में पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. कलश शोभायात्रा में भारी भीड़ के कारण इंग्लिश मोड़- अमरपुर मुख्य मार्ग पर लगभग एक घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही.

इसे भी पढ़ेंः मध्याह्न भोजन बंद रहने के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में किया प्रदर्शन, शिक्षिकों पर लगाये गंभीर आरोप - Mid Day Meal

ABOUT THE AUTHOR

...view details