पटना: जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने सरकार को प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने के बाद भी यदि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होती है तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा. आनंद मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि सरकार का रवैया संवेदनहीनता से भरा है. जन सुराज बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ मजबूती से खड़ा है.
"यह Part And Parcel Of Job (नौकरी का अभिन्न अंग) है. आयोग भी अब नोटिस भेज कर दिखाना चाह रहा है कि वह भी कुछ कर रहा है. आंदोलन के साथ खड़े लोगों को दबा देगा. आयोग ने नोटिस भेजा है. उसका जवाब देंगे. प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर सभी अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं. सरकार को 72 घंटे का समय दिया है कि इस बीच अनशन तुड़वाने के लिए सरकार की ओर से पहल हो." -आनंद मिश्रा, अध्यक्ष, जन सुराज युवा इकाई
11वां दिन अनशन: बता दें कि प्रशांत किशोर का आज 11वां दिन अनशन है. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. रविवार की शाम आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी अनशन जारी रहेगा. आनंद मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर अनशन इसलिए नहीं तोड़ रहे हैं क्योंकि जिस मुद्दे के लिए वह अनशन शुरू किया उसका हल निकला ही नहीं.
प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद पटना के मेदांता अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है लेकिन उनका आमरण अनशन अभी भी जारी है। कल शाम तक करेंगे सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा। कल दिन भर लोगों से करेंगे मुलाकात।
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 11, 2025
बता दें कि 2 दिन पहले प्रशांत किशोर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इंट्रावेनस मेडिटेशन दिया जाना शुरू हुआ है. अनशन के कारण शरीर के कई अंग पर दुष्प्रभाव पड़ने की डॉक्टर चिंता जाहिर कर रहे हैं. आनंद मिश्रा ने कहा कि 72 घंटे बाद जो भी एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान पप्पू यादव को लेकर कहा कि "कुछ लोग बंद करने और रेल चक्का जाम करने की बात करते हैं. हमलोग इस चक्कर में नहीं पड़ते हैं. सत्याग्रह ही करेंगे लेकिन मजबूती से होगा."
आनंद मिश्रा ने कहा कि इस मामले को लेकर 15 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है. कुछ दिनों में पटना ही नहीं बल्कि हर जिले में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसका जल्द सॉल्यूशन नहीं निकलता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को परिणाम भुगतना पड़ जाएगा.
आमरण अनशन का 10वां दिन। अनशन जारी था, जारी है और युवाओं को न्याय मिलने तक जारी रहेगा।#PrashantKishor pic.twitter.com/zeetFkg5y9
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 11, 2025
बदला लेंगी महिलाएं: आनंद मिश्रा ने कहा कि बच्चे पटना में परिवार की आर्थिक तंगी के बीच तैयारी करने पहुंचे हैं. परीक्षा में जब गड़बड़ी होती है तो बच्चों का मनोबल टूट जाता है. प्रदर्शन करते हैं तो लाठी-डंडे खाते हैं. बिहार की जनता और खासकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नौ बार शपथ दिलवायी लेकिन उन महिलाओं के बच्चों पर लाठी चलेगी तो महिलाएं इसका जवाब भी देंगी.
छात्रों से बात नहीं करती सरकार: सरकार देश में बड़े बड़े मिलिटेंट के ग्रुप से सरकार वार्ता कर लेती है लेकिन छात्रों से मुलाकात नहीं कर रही है. यह सरकार का दोहरा चरित्र दिख रहा है. आनंद मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री से अब बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा कर रखे हैं. उन्हें अब थोड़ी राज्यपाल से ही उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें:
- फंस गए प्रशांत किशोर? BPSC ने भेजा कानूनी नोटिस, 7 दिन में भ्रष्टाचार के सबूत मांगे
- प्रशांत किशोर और विवाद! आखिर क्या है इस 5 स्टार वैनिटी वैन की सच्चाई, कौन है असली मालिक?
- 'मामला तो गांधी मैदान में ही निपटेगा', जेल से बाहर आने के बाद आज PK करेंगे बड़ा ऐलान!
- 'नीतीश कुमार अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें', प्रशांत किशोर का दावा- एक अणे मार्ग फिर नसीब नहीं होगा
- बेहतर जिंदगी छोड़कर PK ने सियासत को चुना, राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने दिखाया बेऊर जेल का रास्ता?
- प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा? पटना पुलिस पर जन सुराज पार्टी का गंभीर आरोप, देखें VIDEO