ETV Bharat / state

'सत्ता में आने की छटपटाहट दिख रही है', लालू-तेजस्वी पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला - UPENDRA KUSHWAHA

भ्रष्टाचार को लेकर लालू यादव के पोस्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की छटपटाहट दिख रही है.

Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 8:27 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 8:41 AM IST

सासाराम: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लोगों से अपील की है कि सही का चुनाव करें और अबकी बार बदलाव करें. उनके इस पोस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से आरजेडी को कोई फायदा नहीं होगा, इस बार भी एनडीए ही सत्ता में आएगा.

लालू पर भड़के कुशवाहा: आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास के डेहरी में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. इसके बावजूद वह नीतीश कुमार जैसे साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो मजाक लगता है लेकिन इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है.

आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

'सत्ता में आने की छटपटाहट दिख रही': राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे बयान देकर वे सत्ता में वापस आ जाएंगे लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव में सत्ता में वापस आने की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट में ही इस तरह के बयान देते हैं लेकिन फिर भी उनको कोई फायदा नहीं होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी.

Upendra Kushwaha
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

"सत्ता में कैसे आएं, इस बात की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट के कारण ऐसा बयान देते हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है. एनडीए की ही सरकार बनेगी. चुनाव आने दीजिए, ये बात साफ-साफ स्पष्ट हो जाएगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

तेजस्वी पर भी साधा निशाना: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को 'दुर्गति यात्रा' बताने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आरजेडी के लोग ही राज्य में दुर्गति करते हैं.

लालू ने क्या बोला था?: दरअसल, शनिवार को लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है. बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और अपराध के कारण कराह रहा बिहार है. दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति और रोजगार है. राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार'

ये भी पढ़ें:

'सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं लालू यादव', नीतीश के मंत्री का तंज- 9वीं फेल बेटे को स्थापित करना ही मकसद

'लालू जी पहले चुनाव हार चुके हैं इसलिए बाप-बेटा छक्का-पंजा खेल रहे': गिरिराज सिंह

'लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत', बोले मांझी- 'एनडीए के साथ नीतीश पहाड़ की तरह डटे'

सासाराम: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लोगों से अपील की है कि सही का चुनाव करें और अबकी बार बदलाव करें. उनके इस पोस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से आरजेडी को कोई फायदा नहीं होगा, इस बार भी एनडीए ही सत्ता में आएगा.

लालू पर भड़के कुशवाहा: आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास के डेहरी में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. इसके बावजूद वह नीतीश कुमार जैसे साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो मजाक लगता है लेकिन इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है.

आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

'सत्ता में आने की छटपटाहट दिख रही': राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे बयान देकर वे सत्ता में वापस आ जाएंगे लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव में सत्ता में वापस आने की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट में ही इस तरह के बयान देते हैं लेकिन फिर भी उनको कोई फायदा नहीं होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी.

Upendra Kushwaha
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

"सत्ता में कैसे आएं, इस बात की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट के कारण ऐसा बयान देते हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है. एनडीए की ही सरकार बनेगी. चुनाव आने दीजिए, ये बात साफ-साफ स्पष्ट हो जाएगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा

तेजस्वी पर भी साधा निशाना: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को 'दुर्गति यात्रा' बताने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आरजेडी के लोग ही राज्य में दुर्गति करते हैं.

लालू ने क्या बोला था?: दरअसल, शनिवार को लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है. बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और अपराध के कारण कराह रहा बिहार है. दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति और रोजगार है. राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार'

ये भी पढ़ें:

'सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं लालू यादव', नीतीश के मंत्री का तंज- 9वीं फेल बेटे को स्थापित करना ही मकसद

'लालू जी पहले चुनाव हार चुके हैं इसलिए बाप-बेटा छक्का-पंजा खेल रहे': गिरिराज सिंह

'लालू यादव को बोरो प्लेयर की जरूरत', बोले मांझी- 'एनडीए के साथ नीतीश पहाड़ की तरह डटे'

Last Updated : Jan 12, 2025, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.