पटना :बिहार में 187000 से अधिक नियोजित शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा पास की है. सरकार उन्हें अब नियुक्ति पत्र देने जा रही है. उसकी तैयारी भी शुरू हो गई है. ईटीवी भारत से शिक्षा मंत्री ने सभी सवालों पर बेवाकी से अपनी बात रखी.
''जिन्होंने साक्षमता परीक्षा पास कर लिया है और जिनकी काउंसलिंग हो गई है. सारे डॉक्यूमेंट सही हैं जल्द ही उनको हम लोग नियुक्ति पत्र देंगे, जिससे वह सरकारी सेवक बन सकें.''- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
ईटीवी भारत का सवाल :-नियुक्ति पत्र क्या ट्रांसफर होने के बाद दिया जाएगा?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का जवाब :- नहीं, ट्रांसफर होने से पहले सभी को हमलोग नियुक्ति पत्र दे देंगे. जिससे सरकारी सेवक बन जाएं.
ईटीवी भारत का सवाल :- नियुक्ति पत्र वितरण का क्या बड़ा कार्यक्रम होगा?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का जवाब :-हर जिले में भी कार्यक्रम हो सकता है, अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन सेशन शुरू होने से पहले हम लोग नियुक्ति पत्र बांट देंगे.
ईटीवी भारत का सवाल :- ट्रांसफर को लेकर कई तरह की बातें हैं, नाराजगी है, आप लोगों ने भी संशोधन की बात कही है और 8 जिला ऐसे हैं जिसमें एक ही अनुमंडल है तो क्या कुछ करने जा रहे हैं?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का जवाब :- उसमें हम लोग संशोधन कर रहे हैं.