राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने जिला कलेक्टर को दी व्यवहार में सुधार की नसीहत, स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश - education minister madan dilawar - EDUCATION MINISTER MADAN DILAWAR

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ शहर में खेल मैदान पर अतिक्रमण को मुक्त कराने के आदेश जिला कलक्टर को दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मैदान पर वापस अतिक्रमण हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने जिला कलेक्टर से अपने व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत भी दी.

education minister madan dilawar
झालावाड़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Photo ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 3:23 PM IST

झालावाड़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर. (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार की नसीहत दी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर जिला कलेक्टर के व्यवहार की शिकायत की थी.

कार्यकर्ताओं ने शहर के न्यू ब्लॉक मैदान पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा था. इस पर मंत्री ने वहां मौजूद एडीएम सत्यनारायण आमेठा से पूरे मामले की जानकारी ली और खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को लोगों के साथ अच्छे बर्ताव करने की नसीहत भी दी. दिलावर ने कहा कि खेल का मैदान सरकार की प्रॉपर्टी है, उस पर कोई व्यवसाय नहीं किया जा सकता. ऐसे में वहां पर वर्षों से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा गंभीर विषय है.

पढ़ें: मदन दिलावर ने डोटासरा को बताया रावण, कहा - लोकसभा चुनाव में 4-5 सीट क्या जीते, आ गया अहंकार

उन्होंने कहा कि पूर्व में खेल मैदान को खाली कराकर शिक्षा विभाग को सौंपा गया था, लेकिन अतिक्रमियों ने इस पर फिर से कब्जा कर लिया. उन्होंने जिला प्रशासन को खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि यहां फिर से कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिला कलेक्टर को भी आगाह किया कि वह अपना व्यवहार लोंगो के साथ ठीक रखें. बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को राजस्थान जन अभाव अभियोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details