बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता - land for job case

Land for Job Scam मामले में ईडी ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से लगभग 9 घंटे से अधिक पूछताछ की. बेटी मीसा भारती के साथ लालू अपने पटना आवास से ईडी कार्यालय गए थे. पूछताछ के दौरान ईडी कार्यालय के बाहर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. पढ़ें, विस्तार से.

लालू यादव
लालू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 9:23 PM IST

ईडी कार्यालय के बाहर राजद नेताओं का जमावड़ा.

पटना:लैंड फॉर जॉब घोटालामामले में सोमवार 29 जनवरी को लालू यादव पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव सुबह 11 बजे पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी कार्यालय गईं थीं. ईडी ऑफिस और राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी समर्थकों की भीड़ लगी थी. इधर सीआरपीएफ की एक बटालियन ईडी दफ्तर पहुंच चुकी है. सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ED दफ्तर के बाहर जमा राजद कार्यकर्ता.

लालू यादव का इंतजार कर रहे थे इंतजारः ईडी कार्यालय के बाहर राजद के विधायकों के साथ मीसा भारती भी बैठी थीं. सभी पूछताछ खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. किसी को भी पता नहीं चल पा रहा था कि कबतक पूछताछ चलेगी. इस दौरान बाहर बैठे उनके समर्थकों में आक्रोश था. राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि जब तक बाहर नहीं आएंगे तब तक हम लोग यही रहेंगे. सारिका पासवान का कहना था कि जानबूझकर लालू यादव को परेशान किया जा रहा है. राजद नेत्री मधु मंजरी में बताया कि जबतक पूछताछ खत्म नहीं हो जाती है वो लोग यहीं बैठे रहेंगे. बता दें कि रात लगभग 9 बजे पूछताछ खत्म हो गयी.

क्या है लैंड फॉर जॉब मामला:2004 से 2009 के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे. इस दौरान बहाली हुई थी. आरोप है कि लालू ने नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से जमीन और फ्लैट अपने परिवार के नाम करवाए थे. जिसमें लालू के अलावे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक 2004-2009 के बीच लालू यादव ने रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर गलत तरीके से नियुक्ति की थी. नौकरी के बदले जमीन अपने परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी.

ये भी पढ़ें: लालू यादव निकले बाहर, लगभग 10 घंटे तक ED अधिकारियों ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में की पूछताछ

ये भी पढ़ें: लालू और तेजस्वी को ED का बुलावा, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details