राज्यसभा चुनाव पर सियासत! दुष्यंत का भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप (Etv Bharat) हिसार: वीरवार को हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी और सरपंचों के कार्यों पर यू-टर्न लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है. गृह मंत्री के तौर पर नायब सैनी फेल साबित हुए हैं.
भूपेंद्र हुड्डा पर दुष्यंत चौटाला का निशाना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सीबीआई और ईडी के डर से राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं उतारना चाहते. उन्होंने कहा कि हम तो साझा उम्मीदवार की बात कर रहे हैं. कांग्रेस शहीद परिवार या खिलाड़ी में से किसी को भी उम्मीदवार बना सकती है. अपनी पार्टी के सदस्यों से साइन मैं करवा दूंगा, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा लगातार पीछे हट रहे हैं.
राज्यसभा चुनाव पर दी प्रतिक्रिया: उन्होंने कहा कि जब सरकार अल्पमत में थी, तो हमने सबसे पहले कहा था कि विपक्ष को एकजुट होकर साझा उम्मीदवार उतारना चाहिए. तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे पहले पीछे हटे थे. राज्यसभा के लिए अगर वो कोई सहमति से प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं और नाम के साथ पेपर साइन करके देते हैं, तो वो खुद 9 विधायकों के साइन कर देंगे. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के नामांकन के अंतिम दिन भी प्रयास करेंगे कि छोटे दलों को मिलाकर एक साझा उम्मीदवार उतारे.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दिया दिग्विजय चौटाला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऑफर, जानें विपक्ष में क्यों मचा सियासी घमासान - Haryana Rajya Sabha Election 2024
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर हुड्डा-दुष्यंत चौटाला में जबुानी जंग, जानिए हरियाणा में क्या है नंबर गेम - Haryana Rajya Sabha Election