छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप: भारत-पाक मैच को लेकर दुर्ग के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह - India Pakistan match in ICC Men T20 World Cup

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 6:21 PM IST

आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर दुर्ग के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. ये क्रिकेट प्रेमी आज के मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं.

India Pakistan match in ICC Men T20 World Cup
आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप (ETV Bharat)

भारत-पाक मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह (ETV Bharat)

दुर्ग:आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है. इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरा देश भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला देखने के लिए उत्सुक है. इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी भी परवान पर है. यहां भी क्रिकेट प्रेमी इंडिया की जीतने की बात कह रहे हैं. इनका उत्साह देखते ही बन रहा है.

क्रिकेट प्रेमियों में दिखा गजब का उत्साह: दुर्ग जिले के जामुल के बच्चे और क्रिकेट प्रेमियों में भारत को एक बार फिर से जीतते हुए देखने की हसरत साफ तौर पर देखने को मिल रही है. यहां के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि, "भारत और पाकिस्तान का मैच देखने का अलग ही मजा है. उत्साह शुरुआत से लेकर अंत तक रहता है. भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम को हराएगी. इस बार T-20 का विश्वकप भी भारतीय टीम जीतेगी."कुल मिलाकर देश के क्रिकेट प्रेमियों में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच रात आठ बजे से शुरू होगा.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024, बस्तर बाईसंस और रायगढ़ लायंस ने दर्ज की जीत - CCPL 2024
IND vs PAK : भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला कुछ देर में होगा शुरू, कोहली से एक और विराट पारी की उम्मीद - T20 World Cup 2024
Watch : सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बेसबॉल में आजमाया हाथ - IND vs PAK
Last Updated : Jun 9, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details